2022 की Top 10 Network Marketing Books In Hindi PDF | नेटवर्क मार्केटिंग बुक्स इन हिंदी पीडीएफ, नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर हमारी Website Be RoBoCo में, आज एक बार हम फिर हाजिर हैं आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी को लेकर जिसे हम 2022 की Top 10 Network Marketing Books In Hindi PDF | नेटवर्क मार्केटिंग बुक्स इन हिंदी पीडीएफ के नाम से जानते हैं।
दोस्तो क्या आपने भी Top 10 MLM Books In Hindi, Free Mlm Books In Hindi Pdf, Best Book For Network Marketing In Hindi और Top 10 Network Marketing Books In Hindi आदि के बारे में Search किया है और आपको निराशा हाथ लगी है ऐसे में आप बहुत सही जगह आ गए है। आइये नेटवर्क मार्केटिंग बुक्स इन हिंदी पीडीएफ, Direct Selling Books Pdf In Hindi, Network Marketing Pdf Books और Books On Network Marketing Pdf के बारे में बुनियादी बाते जानते है।
आप किसी भी क्षेत्र में क्यों न हो, आपको अगर सफल होना है तो उस क्षेत्र की पूरी जानकारी होना आवश्यक है तभी आप खुद को Grow कर पाएंगे और साथ ही अपने साथ काम करने वाले लोगो को भी Grow कर पाएंगे। ऐसे में आप Network Marketing (Business Of 21st Century) से जुड़े हुए है और Network Marketing Success Secret के बारे में जानना चाहते है तो आप बिलकुल सहे जगह आ गए है। आज के इस लेख में मै आपको नेटवर्क मार्केटिंग बुक्स इन हिंदी पीडीएफ के बारे में बताने वाला हूँ जोकि आपको Network Marketing Millionaire बना देंगी तो लेख के अंत तक बने रहे चलिए शुरू करते है।
Table of Contents
2022 की Top 10 Network Marketing Books - नेटवर्क मार्केटिंग बुक्स इन हिंदी
दोस्तो आज हम Network Marketing की Top 10 Books के बारे में जानेगे, और ये ऐसी किताबें है जो ना केवल Network Marketing के लिए है बल्कि जीवन जीने के नजरिये को भी बदल देने वाली है अगर आप Successful लोगो की कहानी जानोगे कि उन्हें सफलता कैसे मिली तो सभी एक बात बताएँगे की मैंने अपने अन्दर Reading Habits को Develop किया है। और अगर आप भी अपने अंदर ऐसी Habits को Develop कर लोगे तो आपको सफल होने से कोई नही रोक सकता है।
किताबें क्यों पढ़े? - Why Reads Books?
किसी भी Field में सफल होने के लिए उस Field का पूरा ज्ञान होना अति आवश्यक है और ज्ञान (दिमाग) कब आता है जब ठोकर लगती है किसी ने खूब ही कहा है कि ये जिंदगी बहुत ही छोटी है साहब अपने खुद की खायी ठोकरों से सीखने के लिए, जी हाँ अगर हर बार आप अपनी गलतियों से सीखना चाहोगे तो ये उम्र का बंधन आपके मार्ग में बाधा बन सकता है, इसीलिए हमे दूसरे के तजुर्बे से सीखने की जरूरत है।
एक व्यक्ति जिसने अपनी जिंदगी के कई सालों को Invest करके अगर कुछ अच्छा / बुरा पाया है और उसने अपने इस अनुभव को एक किताब का रूप दिया है।
So My Dear Friend, आपको भी जिंदगी के कई साल उस अनुभव को पाने के लिए लगाने की जरूरत नही है आपको जरूरत है उस व्यक्ति की किताब को पढ़ने की, कहते है किताबे इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती है ये यू हीं नही कहा जाता है, क्योंकि यही वो साधन हैं जहाँ से आपको सफल व्यक्तियों के राज जानने को मिलते है।
APJ ABDUL KALAM SIR ने तो यहाँ तक बोला है कि अगर आप सफल होना चाहते हो तो लोगो की Success Story को ना पढ़ो बल्कि ऐसे लोगो की Story को पढो जो Same Work में असफल हुए है इससे आपको ये पता चल जाएगा कि ऐसे क्या कारण है जिससे लोग सफल नही हो पाए है, Here key point इस that Books / Story पढ़ना जरूरी है।
मैंने कही पढ़ा था
A GOOD READER IS A GOOD LEADER
इसे भी पढ़े👇👇
TOP 10 Direct Selling / Network Marketing Books In Hindi
1. Network Marketing kya hai?
Badnaam kyu? Karni kyu chahiye?
2. Copycat Marketing 101
3. Question Are The Answer
4. Business School
5. How To Win Friends And Influence
People
6. Developing The Leader Within You
7. You Can Win
8. Rich Dad Poor Dad
9. Be A Network Marketing
Millionaire
10. The Business of the 21st Century
1. नेटवर्क मार्केटिंग क्या है ? बदनाम क्यों? करनी क्यों चाहिए?(Network Marketing kya hai? Badnaam kyu? Karni kyu chahiye?)
2. कॉपीकैट मार्केटिंग 101 (Copycat Marketing 101)
इस किताब में लेखक द्वारा बहुत ही शानदार उदाहरणों / कहानियों को लेकर Wealth बनाने के तरीके के बारे में बताया गया है।
BERK HEJES बताते है कि Network Marketing Copy और Deliver करने का Business है, अपने से ऊपर वालो को Copy करो और अपने से नीचे वालो को Deliver कर दो,
आप सभी के लिए एक QUES है Income और Money में अंतर बताये,
3. सवाल ही जबाब है (Question Are The Answer)
इस किताब में बताया गया कि लोगो के सवाल में ही जबाब छुपा होता है आपको उसे ढूंढ कर बस सामने लाना होता है साथ ही इस किताब में बहुत ही जरूरी Body Language के बारे में भी बताया गया है हम किस तरह हाथ मिलाना चाहिए या फिर कैसे बातचीत करनी चाहिए और सामने वाले की Body language को देखकर कैसे अंदाजा लगाए की वो हमारी बात सुनने में Interested है या नही।
4. बिज़नेस स्कूल (Business School)
Personally मैंने खुद इस किताब को कम से कम 10 बार पढ़ा है, इस किताब में हमारे शिक्षा तंत्र में क्या कमी है इसके बारे में बहुत Details में बात की गई है, साथ ही चार Class ESBI के बारे में भी बात की गई है।
E- Employ
S- Self Employ
B- Business Men
I- Investor
साथ ही यह भी बताया है कि कैसे Network Marketing लोगो की मदद करती है Passive Income को कमाने में।
अगर आप Passive Income के बारे में ज्यादा जानना चाहते है तो इसे भी पढ़े 👇👇👇
5. लोक व्यवहार (How To Win Friends And Influence People)
इस किताब में लेखक ने बताया है कि लोगो से कैसे व्यवहार करना चाहिए, कैसे उन्हें जीतना चाहिए और भी कई Psychological विचार जिन्हें जीवन मे अपनाने से बहुत ही शानदार परिवर्तन आ सकते है।
6. जीत आपकी (You Can Win)
यह एक Best Selling किताब है, जिसमे कहानियों के द्वारा आपको जीवन बदलने वाली सीखो को समझाया गया, Personally इस किताब ने मानसिक रूप से मुझे मजबूत बनाने में मदद की है, और इस किताब की Best Line जीतने वाले कोई अलग काम नही करते है बस वे हर काम अलग ढंग से करते है।
अगर टॉप पर रहना है तो वो करना पड़ेगा जो टॉप पर रहने वाले लोग करते है कभी भी एक जगह रुकना नही है, क्योंकि ठहरा हुआ पानी और रुका हुआ इंसान दोनों सड़ जाते है।
7.अपने भीतर छुपे लीडर को कैसे जगाये (Developing The Leader Within You)
इस किताब में लेखक ने बहुत ही उत्तम गुण Leadership की बात की है, लीडरशिप क्या होती है ?, इसका सबसे बड़ा इम्तहान क्या है? Leadership Develop करने का सबसे तेज रास्ता क्या है?
लेखक के अनुसार लीडरशिप एक प्रभाव है, और जो व्यक्ति अपने आपको लीडर समझता है लेकिन उसके पीछे कोई चल नही रहा तो वो सिर्फ टहल रहा है।
किसी भी बिज़नेस में अगर किसी व्यक्ति को टीम को Lead करना है तो उसे लीडरशिप के गुण की जरूरत होगी और मुझे लगता है लीडरशिप पर इससे बढ़िया किताब आपको नही मिल सकती है।
8. रिच डैड पुअर डैड (Rich Dad Poor Dad)
लेखक- रॉबर्ट टी. कियोसाकी
इस किताब में दो तरह के चरित्र है एक है रिच डैड और दूसरे है पुअर डैड, और दोनों अपनी-अपनी समझ के अनुसार अपने बच्चे को Guide करते है लेकिन पुअर डैड का बेटा अपने रिच डैड की सलाह को मानता है फिर उसके साथ क्या होता है ये सब आप इस किताब में जान सकते है, इस किताब के जरिये आप अपनी Financial skill को develop कर सकते है।
9. बनिये नेटवर्क मार्केटिंग मिलियनेयर (Be A Network Marketing Millionaire)
लेखक- दीपक बजाज
इस किताब में लेखक ने Network Marketing को लेकर अपने अनुभवों को साझा किया है साथ ही उन्होंने इस बिज़नेस को डिजिटल रूप से कैसे बढ़ाए इसके तरीको को भी समझाया है।
10. 21वी सदी का व्यवसाय (The Business of 21st Century)
लेखक- रॉबर्ट टी. कियोसाकी
इस किताब में लेखक बताते है कि क्यों Network Marketing में जाने का ये सही समय है, इसके आगे आने वाले समय मे क्या फायदे है, हमे क्यों अपना खुद का बिज़नेस खड़ा करना चाहिए, दुसरो को दोष देने से आपका आर्थिक भविष्य सुरक्षित नही होगा, आपको इसके लिए खुद ही कुछ करना होगा।
Bonus: Some More Top MLM books pdf download
1) Go Pro book pdf download in Hindi
Author: Eric Worre
दोस्तो यह Book नेटवर्क मार्केटिंग पर सबसे व्यावहारिक और Down To Earth Guide Book है। यह Network Marketing Books आपको तथ्य बताने और आपको
अपना व्यवसाय बढ़ाने के सही तरीके सिखाने में अविश्वसनीय है। यह पूरी तरह से Practical Book है और आपको कही भी ऐसा नही
लगेगा कि यह आपको बोर कर रही है। अगर आप इस किताब के ऊपर अपना समय Invest करते हो तो वह Worth Of Time होगा।
Eric Worre, जोकि Go Pro Book के Author है। एक Professional Network
Marketor है, जिन्होंने अनगिनत नेटवर्क मार्केटिंग वितरकों को पेशेवर बनने के लिए
शिक्षित किया है।
यह Book Market में 2013 में आई थी औऱ जब से यह आई
है तब से इस पुस्तक ने सनसनी पैदा कर दी है और बेस्टसेलर सूची में शामिल है। Eric Worre ने इस किताब के जरिये Network Marketing मे सफल होने के 7 कदम बताए है। मुझे पूरा
विश्वास है कि यह किताब आपको शौकिया Network Marketor से पेशेवर Network Marketor बनने में पूरी मदद करेगी।
Go Pro Book के जरिये आप निम्न बाते सीख
सकते है।
- संभावनाएं को कैसे खोजें
- कैसे लोगो को अपने उत्पाद या अवसर पर आमंत्रित करें
- कैसे अपना उत्पाद प्रस्तुत करें
- कैसे लोगो ग्राहक या वितरक बनने में मदद करें
- जुड़े हुए लोगो के साथ सही शुरुआत कैसे करे
- किसी भी Company Event का प्रचार कैसे करे
- अपनी टीम को आगे कैसे बढ़ाएं
2) Playing To Win: How Strategy Really Works
लेखक :- A. G. Lafley & Roger L. Martin
दोस्तो किसी भी Business में सफलता के लिए लिए एक Proper Planning का
होना बहुत जरूरी है। अगर आपके पास उचित योजना नही है तो फिर अपने लक्ष्यों को पूरा
करना मुश्किल हो जाता है। इसलिए आप सभी को इस Network Marketing Books In Hindi के बारे में
जरूर पढ़ना चाहिए।
दोस्तो यह पुस्तक सर्वोत्तम Business Strategy Books में
से एक है। इस पुस्तक के माध्यम से आप सीख सकते हो कि आपके पास हमेशा दो रास्ते
होते है पहला आसान और दूसरा कठिन और अधिकांश लोग आसान रास्ते को पकड़ कर वही करते
रह जाते है जिसे पूरी दुनिया कर रही है और इस बात को उदाहरण के साथ यहाँ पर समझाया
गया है।
इसके अतिरिक्त आपको इस Book के अंदर यह भी
बताया जाएगा कि अपने Business
के Development
के लिए कोई रणनीति ना होना कितना अधिक खतरनाक साबित हो सकता है।
Download This Business Books In Hindi Pdf :- दोस्तों
इस Book को Download करने से संबंधित
जानकारी आपको इस Page
के Last
में मिलेगी।
Network Marketing Books In PDF में Download कैसे करे
दोस्तों इन सभी किताबो के Download Link मैंने अपने Telegram Channel पर उपलब्ध कराये है, आप वहां से सभी
किताबो को Download
कर सकते है और प्रयोग में ला सकते है तो Network Marketing Books PDF में
लेने के लिए हमारे Telegram
Channel को अभी Join
करे वो भी मुफ्त में।
Telegram:- Join Be RoBoCo
Channel को Join करने क बाद आपको Main Page पर दिख रहे Be RoBoCo के Name पर Click करना है अब आपको नीचे तरफ एक File का Option मिलेगा उस पर Click करते ही आपको सारे Books के PDF मिल जायेंगे, आपको जिस भी किताब का PDF चाहिए है उसे आप आसानी से Download कर सकते है।
Video Guide On Network Marketing Books👇👇
Network Marketing Books In Hindi PDF FAQ
नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने का सबसे तेज़ तरीका क्या है?
डायरेक्ट सेलिंग की दुनिया में आपकी
मदद करने के लिए यहां कुछ टिप्स दी गई हैं
जिन्हें Follow करके आप बहुत तेजी से आगे बढ़ सकते है।
1. अपनी पसंद के उत्पाद वाली कंपनी ढूंढें।
2. वास्तविक और नैतिक बनें।
3. अपने ज्ञान को बढ़ाएँ, इसके लिए आप नेटवर्क मार्केटिंग की किताबो का सहारा ले सकते है।
4. अपने आप को और अपने Business को
हर दिन थोडा - थोडा Grow करने का प्रयास करे।
Network Marketing Books क्यों
पढनी चाहिए?
यदि आप एक नेटवर्क मार्केटर के रूप
में पुस्तक को अपने जीवन में लागू करते हैं, तो यह न केवल
आपके जीवन को बदल देगा बल्कि आपको और अच्छा करने के लिए प्रेरित भी करेगा। Books
मूल
रूप से आपको अपने जीवन की एक मानसिक फिल्म बनाने के लिए कहती है ताकि आप उस स्थिति
की कल्पना कर सकें और जान सकें कि इससे कैसे निपटना है।
मैं किसी को नेटवर्क मार्केटिंग में शामिल होने के लिए कैसे मना सकता हूँ?
नेटवर्क मार्केटिंग में शामिल होने के लिए किसी को मनाने के लिए 4 महत्वपूर्ण टिप्स निम्न है।
1 सामान्य बातचीत।
2. व्यापार सलाहकार की तरह व्यवहार करें।
3. Trust को Build
करे।
4. नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय की शक्ति दिखाएं।
आपने क्या सीखा
उपरोक्त लेख 2022 की Top 10 Network Marketing Books In
Hindi PDF / नेटवर्क मार्केटिंग बुक्स इन हिंदी पीडीएफ के माध्यम से मैंने आपको
बताया है कि नेटवर्क मार्केटिंग की 10 सबसे बढ़िया किताबे कौन सी है और उनके पीडीएफ
को आप कैसे डाउनलोड कर सकते हो तथा बुक पढ़ने के क्या फायदे होते हैं और आप उनका
अपने जीवन में कैसे उपयोग कर सकते हो आदि के बारे में।
तो ये थी best top 10 books of Network Marketing, जिनको पढ़कर आप अपने Carrier में चार चाँद लगा सकते हो और जीवन मे बहुत बड़ा परिवर्तन ला सकते हो , लेकिन बस इतना याद रखना है कि कोई भी काम करना है वो Education के साथ करना है केवल Motivation के Basis पर न तो कोई काम होता है और न ही कोई सही निर्णय लिया जा सकता है, अपने माँ - बाप के Hard Earn पैसे को किसी Pyramid Scheme में मत लगाइये, पहले Books को पढिये, अपने आप को Educate करिये तब कही जाकर Network Marketing के World में कदम रखिये।
आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा,अगर आपके पास कोई सवाल है तो कमेंट में पूछें।
अगर आप नहीं जानते कि Motivation को कैसे Handle करना है तो आप इसे पढ़े 👇👇
Tag:- #network marketing book pdf in Hindi #network marketing books free
download pdf in Hindi #network marketing book in Hindi pdf download #mlm Hindi
books #network marketing books in Hindi pdf #books on network marketing pdf
#direct selling books pdf in Hindi #network marketing in Hindi pdf download
#network marketing pdf books #नेटवर्क मार्केटिंग बुक्स इन हिंदी पीडीएफ download #baniye network marketing
millionaire book download #be a network marketing millionaire pdf in English
#best business books in Hindi #books on network marketing #network marketing
books #your first year in network marketing pdf #bang on network marketing pdf
#bang on network marketing pdf free #baniye network marketing millionaire in
Hindi
4 टिप्पणियां