Cloud Computing Kya Hai | Cloud Computing In Hindi


Cloud Computing Kya Hai | Cloud Computing In Hindi, नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर हमारी Website Be RoBoCo में, एक बार फिर हम हाजिर हैं आप सभी के सामने एक बहुत महत्वपूर्ण और उपयोगी जानकारी को लेकर जिसे हम Cloud Computing के नाम से जानते हैं।


दोस्तों क्या आप What Is Cloud Computing In Hindi, Meaning Of Cloud Computing In Hindi, Cloud Computing Meaning In Hindi के बारे में जानते है, आइये Types Of Cloud Computing In Hindi, Cloud Computing Ke Fayde, Cloud Computing Services In Hindi और Cloud In Hindi के बारे में बुनियादी बाते जानते है।

 

हो सकता है कि Cloud Computing का नाम आपने सुना हो और आप उसका प्रयोग भी करते हो या ये भी हो सकता है कि Cloud Computing के बारे में अभी तक आपको Proper Information ना मिली हो या ऐसा भी हो सकता है कि आपको लगता हो कि आपने कभी Cloud Computing का प्रयोग किया ही नहीं है।

 

तो यह जान लीजिए कि अगर आप आप Online Services के जरिए किसी को Email भेजते हैं, Documents को Edit करते हैं, Movies और TV देखते हैं, Games खेलते हैं, Music सुनते हैं और File को Store करते हैं तो इन सबके पीछे Cloud Computing का ही हाथ है और आज छोटे से छोटे Startup से लेकर बड़ी से बड़ी Company इसका प्रयोग कर रही हैं।


Table of Contents

Cloud Computing Kya Hai | Cloud Computing In Hindi

 

Cloud Computing Kya Hai / Cloud Computing In Hindi, दोस्तों क्या आप What Is Cloud Computing In Hindi, Meaning Of Cloud Computing In Hindi, Cloud Computing Meaning In Hindi के बारे में जानते है, आइये Types Of Cloud Computing In Hindi, Cloud Computing Ke Fayde, Cloud Computing Services In Hindi और Cloud In Hindi के बारे में बुनियादी बाते जानते है।


अगर आप Cloud Computing को समझना चाहते हैं जैसे कि Cloud Computing Kya Hai, Cloud In Hindi, Computing Meaning In Hindi और आप मेरे इस लेख पर आ गए है तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको Cloud Computing से जुड़ी सारी Basic जानकारी मिल जाएगी तो लेख के अंत तक बने रहे चलिए शुरू करते है।

 

Cloud Computing क्या है (What Is Cloud Computing In Hindi)

 

हम सब Mobile या Computer में जब कोई File Save करते हैं तो उसे किसी Folder में Save करते हैं यह काम अक्सर Offline होता है और जब हम अपना Computer या Mobile Change कर लेते हैं या हमारा Computer या Mobile किसी कारणवश खराब हो जाता है तो हमे उस File की Recovery करने में बहुत Problem होती है।

 

इस Problem का Solution Cloud Computing Service देती है जो कि Data को Store करने के लिए इस्तेमाल की जाती है।

 

Cloud Computing एक ऐसा Model है जो कि Internet की मदद से Data को Online Manage, Store और Process करता है इसे एक उदाहरण से समझते हैं।

 

मान लेते है कि आपने कोई एक File बनाई जो कि Audio File, Video File, MS Word या MS Excel की File हो सकती है और उस File को आपने अपने PC या Laptop में Save कर लिया है।

 

यह File आपके Hard Disk में Save है अब आपको कहीं बाहर जाना है जहां पर आपको इस File की जरूरत भी होगी तो इसके लिए आप किसी Pen drive या फिर किसी External Hard Disk में उस File को Copy करके ले जाएंगे।

 

लेकिन अगर आप Cloud Computing का प्रयोग करते हैं तो आपको उस File को किसी भी Storage Device में ले जाने की जरूरत नहीं है आपके पास Internet Connection होना चाहिए और बस आप आसानी से अपने File को Google Drive या Drop Box जैसी Services में Store कर सकते हैं और कहीं से भी इस File को Access कर सकते हैं।

 

इसके लिए आपको अपने Laptop या Pen drive जैसा कुछ भी साथ ले जाने की जरूरत नहीं है और तो और PC या Laptop खराब हो जाने की Condition में भी Cloud Computing की मदद से आप अपने Data का Backup आसानी से ले सकते हैं क्योंकि आपका Data Google Drive जैसी किसी Service पर Save और Secure होता है।

 

Cloud Computing Meaning In Hindi (Cloud Computing In Hindi)

 

Cloud Computing में Cloud का मतलब है Internet से है। यानि कि Cloud पर Space खरीदकर User अपना कितना भी Data उस पर Save कर सकता है और अपने Data को फिर दुनिया में कहीं से भी Access कर सकता है।

 

Cloud Computing को ऐसे Storage के रूप में भी समझा जा सकता है जिसे हम कहीं भी कभी भी प्रयोग कर सकते हैं इसमें आप अपने File को Online Edit कर सकते हैं, किसी भी Size की File को फ्री में Share कर सकते हैं और Google Drive जैसे Cloud Service Provider इस Service को फ्री में भी Available करवाते हैं यानी Cloud Services को प्रयोग में लाना बहुत Easy, Secure और Economical होता है।

 

Cloud Computing, Computing Services की Delivery होती है जिसमें Server, Storage, Database, Networking, Software, Analytic और Intelligence शामिल है यह सारी Services Internet के जरिए ही Available हो पाती हैं।

 

Examples Of Cloud Computing In Hindi

 

Cloud Computing को प्रयोग में लाने वाले अनेकों उदाहरण Available हैं जैसे कि 

 

1. Youtube :- जैसा कि आप लोग जानते ही है कि Youtube पर रोज़ाना लाखों Video Upload होते हैं और इतने सारे Video को Store करने के लिए youtube Cloud Computing Technology का इस्तेमाल करता है।

 

YouTube Channel Kaise Banaye 2021

 

2. Facebook :- Facebook एक बहुत ही Famous सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसपर हर दिन नए नए लोगो की Profile बनती है और पहले से Billions में लोगों की Profile मौजूद है और उनका बहुत सा Data मौजूद है तो ऐसे में इतने सारे Data को रखने के लिए Facebook भी Cloud Computing का ही इस्तेमाल करता है।

 

Facebook Kya Hai / Facebook In Hindi / Facebook का मालिक कौन है?

 

3. Whatsapp :- Whatsapp पर भी अरबो लोगो का Data मौजूद है, जैसे कि बहुत सारी Files, Video, Audio और इन सबको Store करने के लिए वो Cloud Computing का इस्तेमाल करता है 

 

Whatsapp Privacy Policy 2021


4. Emails :- Email सेवा प्रदान करने वाली सारी कंपनी (जैसे की Gmail, Rediff) Online Storage Space देने वाली सारी कंपनियां जैसे की Google Drive, Drop Box आदि सभी कंपनियां Cloud Computing का ही इस्तेमाल करती हैं।

 

Best Cloud Services Providers Name 

 

Cloud Computing को समझने के लिए आपको कुछ इसके Providers के नाम जानने चाहिए ताकि आप इसे आसानी से समझ सको इसलिए आपको बताते हैं Cloud Computing Provider के नाम

 

  • Google Drive
  • Dropbox 
  • Facebook 
  • Gmail 
  • Picasa 
  • Flicker 
  • Hubspot 
  • SalesForce 
  • Adobe Marketing Cloud 
  • Google Docs 
  • Amazon Web Services 
  • Slide Rocket 
  • IBM Cloud 

 

आजकल हर कोई Traditional Data Save के Format को छोड़कर Cloud Computing की तरफ बहुत तेजी से बढ़ रहा है तो ऐसे में आप पीछे क्यों रहे?

 

आइये अब Cloud Computing के कुछ फायदों के बारे में जानते है।

 

Benefits Of Cloud Computing In Hindi (Cloud Computing Ke Fayde)

 

Cloud Computing बहुत सारे फायदे देती है जैसे

 

1. Easy To Use :- Cloud Computing को प्रयोग में लाना बहुत आसान होता है इसे कहीं पर भी कहीं से भी अपने Phone, Tablet, Laptop की मदद से प्रयोग में लाया जा सकता है।

 

2. Cost :- Cost की बात करें तो इसकी Cost काफी कम होती है इसको प्रयोग में लाने वाली कंपनियों को Hardware, Software खरीदने और Setup करने में खर्चा करने की जरूरत नहीं पड़ती है बल्कि कंपनी Online Internet पर Space लेकर के Cloud Computing की Service का इस्तेमाल करती हैं और अपना Business बहुत ही कम खर्चे पर चला सकती हैं।

 

इस Service के जितने Resources का इस्तेमाल एक User करता है उतना ही उसे Pay करना होता है यानी कि यह सब बहुत ही Flexible और Budget Friendly भी है।

 

3. Speed :- आगे बात करते है Speed की तो Cloud Computing Services की Speed बहुत Fast होती है यानी कुछ Clicks करके ही Business को तेजी से आगे बढ़ाया जा सकता है अगर Internet Speed Fast हो तो Cloud Computing का सारा काम तेजी से होता रहेगा और Business Speed पकड़ेगा ही।

 

4. Performance :- अगर Performance की बात करें तो Cloud Computing Service Secure और Upgrade होते रहते हैं इसलिए उनकी Performance हर बार बेहतर होती है।

 

5. Reliability :- Cloud Computing की Reliability की बात करें तो Cloud Computing Data Backup और Disaster Recovery को आसान बनाती है इसलिए इसे एक Reliable Service कहा जाता है।

 

6. Security :- जहाँ तक Security का Point है तो बहुत से Cloud Provider User को Policies, Technology का Set Offer करते है जिससे कि User के लिए Data, Apps और Infrastructure को Thievery से बचाना ज्यादा आसान हो जाता है।

 

Types Of Cloud Computing In Hindi

 

एक ही तरह की Service सभी के लिए सही नहीं होती है ऐसा ही Cloud Computing के साथ भी होता है इसलिए Cloud Computing के कई प्रकार होते हैं जिनमें से अपनी जरूरत के हिसाब से सही Type का चुनाव किया जा सकता है इसलिए Cloud Computing के Type जानना भी बहुत जरूरी है आइए जानते हैं।

 

Cloud Location के आधार पर Cloud Computing के चार प्रकार होते हैं।

 

1. Public Cloud:- इस प्रकार की Cloud Service, Third Party Cloud Service Provider के द्वारा Operate होती हैं जो Server और Storage जैसी Services Internet के जरिये Available करवाते हैं।

 

इस तरह की Service में सभी Hardware, Software और Other Supporting Infrastructure Cloud Providers द्वारा ही Owned और Managed होता है User, Web Browser का प्रयोग करके उनकी Services को ले सकते हैं और अपना Manage कर सकते हैं।

 

Microsoft Azure, Public Cloud का एक Example है।

 

2. Private Cloud :- Private Cloud किसी Business या किसी Organization के लिए होता है जो उस कंपनी के Data Centre पर Locate भी हो सकता है या कंपनी के द्वारा Third Party Service Provider के द्वारा Manage करवाया जा सकता है।

 

Cloud Computing के इस Type में Services और Infrastruture को Private Network पर Maintain किया जाता है।

 

3. Community Cloud :- इस तरह के Cloud Computing, ऐसी Organization के बीच में Share होती है जिनके Common Goal होते हैं और जो मिलकर के एक Community बनाते हैं उस Community के Member ही इस Service का प्रयोग कर सकते हैं।

 

4. Hybrid Cloud:- Hybrid Cloud, Public Cloud और Private Cloud का Combination होता है इस तरह के Cloud Computing में Data और Application, Private और Public Cloud के बीच में Move की जाती है।

 

ऐसी Facilities देने वाले Hybrid Cloud का प्रयोग करने से Business को ज्यादा Flexibility ज्यादा Development Option मिलते हैं साथ ही Business के Infrastructure और Security को Optimize करना भी Possible हो पाता है।

 

Cloud Computing Services Delivery Model

 

Cloud Computing के प्रकार जानने के बाद अब बात करते हैं Cloud Services के तीन Delivery Models के बारे में 

 

1. Infrastructure As A Service (IaaS)

2. Software As A Service (SaaS)

3. Platform As A Service (PaaS)

 

1. Infrastructure As A Service

 

ये Cloud Computing की सबसे Basic Category है जिसमें User Cloud Provider से अपनी जरूरत के अनुसार Resources Rent पर ले सकता है इन Resources में 

Data Storage, Visualization, Servers और Networking शामिल है।

 

2. Software As A Service (SaaS)

 

यह Service On Demand Application Software की Service Available कराती है इसमें User को अपने PC में Software Install करने की जरूरत नहीं पड़ती है और इसकी Cost काफी कम होती है।

 

3. Platform As A Service (PaaS)

 

यह Service, Software Application को Develop, Test, Deliver और Manage करने के लिए On-Demand  Environment Provide करवाती है।

 

यह Service Web और Mobile Apps को Quickly Create करने के लिए Design की गई है इसी के साथ आज Cloud Computing में एक Cloud Provider यह सारी Facilities भी दे सकते हैं Create Cloud-Native Applications, Store Backup And Recover Data, Stream Audio And Video, Deliver Software On-Demand, Analyze Data और Test And Build Applications.

 

यह काफी फायदेमंद है और इतनी सारी Facilities आपको मिल रही है।

 

Disadvantage Of Cloud Computing In Hindi

 

Cloud Computing के Disadvantage की बात करें तो यह Service पूरी तरह Internet पर Based है यानि कि अगर Internet है तो यह Service प्रयोग में लाई जा सकती हैं वरना Cloud Computing का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।

 

Cloud Computing FAQs

 

Cloud Computing द्वारा क्या सेवाएं प्रदान की जाती है?


Cloud Computing में Server, Storage, Database, Networking, Software, Analytic और Intelligence शामिल है यह सारी Services Internet के जरिए ही Available हो पाती हैं।

 

वर्तमान में Cloud के कितने प्रकार के Service Model है?


Cloud Computing Service के तीन Delivery Model हैं!

  • IaaS (Infrastructure As A Service)
  • PaaS (Platform As A Service)
  • SaaS (Software As A Service)

 

What Are Top 5 Cloud Providers?


यहां मैंने Top 5 Cloud Provider की List दी है।

  • Amazon Web Services (AWS)
  • Microsoft Azure
  • Google Cloud
  • Alibaba Cloud
  • IBM Cloud

 

Cloud Computing के जनक कौन है ?


माना जाता है कि Cloud Computing का आविष्कार जोसेफ कार्ल रॉबनेट लिक्लिडर ने 1960 के दशक में किया था उनका उद्देश्य था कि लोग, Data को किसी भी समय कहीं से भी प्रयोग कर सके।

 

कौन सी Cloud  Service मुफ्त है?


यहां Cloud Storage के कुछ इसे नाम दिए गए है जो आपको सबसे ज्यादा फोटो और Video मुफ्त में Store करने देते हैं।

  • Google Drive
  • Mediafire
  • PCloud
  • Microsoft Onedrive
  • Sync.Com
  • Amazon Drive
  • Apple Icloud.

 

यह भी जाने 👇👇


Top 200 Free Fire Name 2021 / Best Stylish Free Fire Nickname In Hindi

OTT Platform क्या है / OTT Meaning In Hindi / OTT Full Form In Hindi

What Is Satellite In Hindi / Satellite Kaise Kaam Karta Hai

NEFT Kya Hai / NEFT Ka Full Form / NEFT Kaise Kare 2021


आपने क्या सीखा

 

दोस्तों Cloud Computing ने Life को बहुत ज्यादा आसान बना दिया है क्योंकि अब तो आप Cloud Computing का प्रयोग करते हुए दुनिया के किसी भी कोने से अपने Data को बड़ी आसानी से Access कर सकते हैं।

 

उपरोक्त लेख Cloud Computing Kya Hai / Cloud Computing In Hindi के माध्यम से मैंने आपको बताया है कि Cloud Computing क्या है, Cloud Computing Model कैसे काम करता है, Cloud Computing Provider कौन है और Cloud Computing के क्या प्रकार हैं इसके साथी Cloud Computing के फायदे और नुकसान के बारे में भी इस लेख में मैंने आपके साथ चर्चा की है।

 

मुझे पूरी उम्मीद है कि आप को इस लेख के माध्यम से Cloud Computing के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा आप भी अपने Mobile या PC में Available Data को Famous  Cloud Computing Software जैसे Google Drive, Drop Box में Upload कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर कहीं भी कहीं से भी Internet की मदद से Access कर सकते हैं।

 

अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करना ना भूले लेख के अंत तक बने रहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Gaurav Sahu
Hello friends, I am your friend GAURAV SAHU and through my website Be RoBoCo, I give you detailed information related to Gaming, Education, Earn Money Network Marketing and Share Market, so that you can get educated and progress in your life. I have 10 years of experience in these fields.

Related Posts