Traffic Signs In Hindi | यातायात के नियम


Traffic Signs In Hindi | यातायात के नियम, नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर हमारी Website Be RoBoCo में, आज एक बार हम फिर हाजिर हैं आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी को लेकर जिसे हम Traffic Signs In Hindi | यातायात के नियम के नाम से जानते हैं।


दोस्तो क्या आपने भी Road Signs In Hindi, Traffic Rules In Hindi, Traffic Signs In Hindi Language PDF और Yatayat Ke Chinh आदि के बारे में Search किया है और आपको निराशा हाथ लगी है ऐसे में आप बहुत सही जगह आ गए है, आइये Yatayat Ke Niyam In Hindi, Traffic Symbols In Hindi, Traffic Rules Chart In Hindi और भारत में यातायात के नियम क्या है आदि के बारे में बुनियादी बाते जानते है।


आज के समय में अगर आप न्यूज़ पेपर या फिर न्यूज़ चैनल को देखते हैं तो आप उनमें ऐसी अनेकों घटनाएं पाते होंगे जिनमें यातायात के नियमों का पालन ना करने की वजह से लोगो को M जानमाल का जोखिम उठाना पड़ा है। जैसे-जैसे सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है, वैसे वैसे दुर्घटनाएं भी बढ़ती जा रही है। आज के समय में बहुत सारे छोटे बच्चे भी अपने शौक के लिए ड्राइविंग कर रहे हैं लेकिन उन्हें यातायात के नियमों की कोई भी जानकारी नहीं है जिसकी वजह से या तो वह अपने आपको नुकसान पहुंचाते है या फिर किसी दूसरे के नुकसान की वजह बनते है।


ऐसे में हम सभी का कर्तव्य है कि यदि हम किसी वाहन का उपयोग करते हैं तो यातायात से जुड़े कुछ नियमों और Traffic Signs के बारे में हमे पता होना चाहिए ताकि भविष्य में होने वाली परेशानियों से बचा जा सके। ऐसे में अगर आप गूगल पर Traffic Signs In Hindi  या यातायात के नियमो को सर्च करते हुए हमारे इस लेख पर आ गए हैं तो लेख के अंत तक बने रहें। आपको यातायात से जुड़ी पूरी जानकारी मिलेगी, चलिए शुरू करते हैं।

Table of Contents

Traffic Signs In Hindi | यातायात के नियम


Traffic Signs In Hindi | यातायात के नियम, Road Signs In Hindi, Traffic Rules In Hindi, Traffic Signs In Hindi Language PDF और Yatayat Ke Chinh आदि के बारे में Search किया है और आपको निराशा हाथ लगी है ऐसे में आप बहुत सही जगह आ गए है, आइये Yatayat Ke Niyam In Hindi, Traffic Symbols In Hindi, Traffic Rules Chart In Hindi और भारत में यातायात के नियम क्या है ​आदि के बारे में बुनियादी बाते जानते है।


सड़क पर Drivers को सुरक्षित रखने के लिए यातायात संकेत एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। वे सड़क के नियमों के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं, और ड्राइवरों को अपना रास्ता नेविगेट करने में मदद करते हैं। यातायात संकेतों के बिना, ड्राइवरों को आगे आने वाले खतरो, मोड़ो का अनुमान लगाना बहुत मुश्किल हो जायेगा और इससे गंभीर दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं।

 

Road Signs In Hindi (सड़क पर यातायात के नियम)

 

Road Signs कई कारणों से महत्वपूर्ण हैं। वे यातायात प्रवाह को विनियमित करने और ड्राइवरों, पैदल चलने वालों और साइकिल चालकों को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं। वे ड्राइवरों को आगे की सड़क में आने वाले बदलावों, जैसे तेज मोड़ या गति सीमा में बदलाव के बारे में सूचित करने में भी मदद करते हैं। यातायात संकेत हमारी सड़कों और राजमार्गों के बुनियादी ढांचे का एक अनिवार्य हिस्सा हैं, और वे सभी को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

 

Traffic Signs को निम्न श्रेणियों में बांटा जा सकता है।

 

  • Regulatory Signs (नियामक चिन्ह)
  • Warning Signs (चेतावनी चिन्ह)
  • Informational Signs (सूचनात्मक चिन्ह)
  • Guide Signs (मार्गदर्शक चिन्ह)

 

Regulatory Signs का उद्देश्य सड़क उपयोगकर्ताओं को कानून के बारे में सूचित करना और यातायात नियमों के अनुपालन को प्रोत्साहित करना है। Warning Signs का उपयोग ड्राइवरों को आगे संभावित खतरों, जैसे तीखे मोड़, सड़क कार्य, या वन्यजीव क्रॉसिंग के बारे में चेतावनी देने के लिए किया जाता है। Informational Signs किसी स्थान, सेवाओं या दिशाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं जबकि Guide Signs दिशात्मक जानकारी प्रदान करते हैं और ड्राइवरों को अपना रास्ता खोजने में मदद करते हैं।

 

प्रत्येक प्रकार का यातायात संकेत एक अलग उद्देश्य को पूरा करता है, लेकिन सभी सड़क व्यवस्था के सुरक्षित और कुशल संचालन के लिए आवश्यक हैं। वाहन चलाते समय सभी यातायात संकेतों का पालन करना सुनिश्चित करें और उनकी चेतावनियों पर ध्यान दें। ऐसा करके आप खुद को और दूसरों को सड़क पर सुरक्षित रखने में मदद कर सकते हैं।

 

Yatayat Ke Chinh (भारत में महत्वपूर्ण यातायात के चिन्ह)

 

यातायात संकेत सड़क की मूक भाषा हैं। वे सड़क उपयोगकर्ताओं को त्वरित और आसानी से समझने वाले तरीके से महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। आपने यातायात के ये तीन मुख्य संकेत किसी भी शहर के चौराहे में लगे देखे होगे जिनमे तीन Colour की लाइट (लाल, पीली और हरी) होती है और प्रत्येक रंग का अपना एक अलग मतलब होता है।

 

Traffic Signs In Hindi | यातायात के नियम, Road Signs In Hindi, Traffic Rules In Hindi, Traffic Signs In Hindi Language PDF और Yatayat Ke Chinh आदि के बारे में Search किया है और आपको निराशा हाथ लगी है ऐसे में आप बहुत सही जगह आ गए है, आइये Yatayat Ke Niyam In Hindi, Traffic Symbols In Hindi, Traffic Rules Chart In Hindi और भारत में यातायात के नियम क्या है ​आदि के बारे में बुनियादी बाते जानते है।


लाल लाइट का मतलब -: लाल लाइट का मतलब होता है, "रुकना" यानि कि अगर चौराहे लाल लाइट जल रही हों तो  आपको वहाँ पर रुकना होगा।

 

पीली लाइट का मतलब -: पीली लाइट का मतलब होता है "चलने के तैयार हो जाना" यानि कि जब आप लाल लाइट देखकर रुके थे और फिर Yellow Light जलने लगी तो यह आपको वापस से चलने के लिए तैयार हो जाने का संकेत देती है।

 

हरी लाइट का मतलब -: हरी लाइट का मतलब होता है "जाना" इसके जलने का मतलब है कि रास्ता Clear है और आप जा सकते है।

 

Traffic Symbols In Hindi

 

दोस्तों आपने इस बात को नोट किया होगा कि सड़क के किनारे ऐसे बहुत सारे बोर्ड लगे होते हैं जिन पर तरह-तरह के निशान बने होते हैं जिनके माध्यम से सड़क पर चलने वाले व्यक्ति को आगे आने वाली स्थितियों के बारे में Guide किया जाता है। ऐसे में आपका Traffic Symbols के बारे में जानना बहुत ज्यादा जरूरी है। नीचे हम कुछ जरूरी Traffic Symbols की सूची को आपके साथ साझा कर रहे है जोकि इसप्रकार है।

 

1. One Way Road Sign

 

Traffic Signs In Hindi | यातायात के नियम, Road Signs In Hindi, Traffic Rules In Hindi, Traffic Signs In Hindi Language PDF और Yatayat Ke Chinh आदि के बारे में Search किया है और आपको निराशा हाथ लगी है ऐसे में आप बहुत सही जगह आ गए है, आइये Yatayat Ke Niyam In Hindi, Traffic Symbols In Hindi, Traffic Rules Chart In Hindi और भारत में यातायात के नियम क्या है ​आदि के बारे में बुनियादी बाते जानते है।

यह साइन यह बताता है कि यह रास्ता One Way है। आप इस तरफ से जा नहीं सकते हैं लेकिन उस तरफ से वाहन लेकर आ सकते है यानी की गाड़ी केवल एक ही दिशा में चला सकते है।

 

2. No Parking

 

Traffic Signs In Hindi | यातायात के नियम, Road Signs In Hindi, Traffic Rules In Hindi, Traffic Signs In Hindi Language PDF और Yatayat Ke Chinh आदि के बारे में Search किया है और आपको निराशा हाथ लगी है ऐसे में आप बहुत सही जगह आ गए है, आइये Yatayat Ke Niyam In Hindi, Traffic Symbols In Hindi, Traffic Rules Chart In Hindi और भारत में यातायात के नियम क्या है ​आदि के बारे में बुनियादी बाते जानते है।

इस संकेत का मतलब है कि आप यहां पर अपने वाहन को पार्क नहीं कर सकते हैं। वाहनों को हमेशा खाली स्थान पर ही और दूसरे वाहनों से उचित दूरी बनाकर पार्क करना चाहिए ताकि किसी को भी दिक्कत ना हो।

 

3. Don't Use Horn

 

Traffic Signs In Hindi | यातायात के नियम, Road Signs In Hindi, Traffic Rules In Hindi, Traffic Signs In Hindi Language PDF और Yatayat Ke Chinh आदि के बारे में Search किया है और आपको निराशा हाथ लगी है ऐसे में आप बहुत सही जगह आ गए है, आइये Yatayat Ke Niyam In Hindi, Traffic Symbols In Hindi, Traffic Rules Chart In Hindi और भारत में यातायात के नियम क्या है ​आदि के बारे में बुनियादी बाते जानते है।

दोस्तो कुछ एरिया जैसेकि अस्पताल के आस पास, स्कूल के पास हॉर्न बजाना स्वीकार नही होता है। इसलिए अगर आप ऐसा Symbol देखे तो समझ जाए कि आसपास कोई ऐसी संस्था है।

 

4. Don't Take U-Turn

 

Traffic Signs In Hindi | यातायात के नियम, Road Signs In Hindi, Traffic Rules In Hindi, Traffic Signs In Hindi Language PDF और Yatayat Ke Chinh आदि के बारे में Search किया है और आपको निराशा हाथ लगी है ऐसे में आप बहुत सही जगह आ गए है, आइये Yatayat Ke Niyam In Hindi, Traffic Symbols In Hindi, Traffic Rules Chart In Hindi और भारत में यातायात के नियम क्या है ​आदि के बारे में बुनियादी बाते जानते है।

दोस्तों कई ऐसे रास्ते होते हैं जहां पर आपको इस तरह का सिंबल दिखाई देगा इसका मतलब यह होता है कि आपको यहां से यू टर्न नहीं लेना है। आपको यह सलाह दी जाती है कि कभी भी अचानक से U Turn ना ले, अधिकतर दुर्घटनाए इसी कारण होती है।

 

5. No Entry 

 

Traffic Signs In Hindi | यातायात के नियम, Road Signs In Hindi, Traffic Rules In Hindi, Traffic Signs In Hindi Language PDF और Yatayat Ke Chinh आदि के बारे में Search किया है और आपको निराशा हाथ लगी है ऐसे में आप बहुत सही जगह आ गए है, आइये Yatayat Ke Niyam In Hindi, Traffic Symbols In Hindi, Traffic Rules Chart In Hindi और भारत में यातायात के नियम क्या है ​आदि के बारे में बुनियादी बाते जानते है।

कई ऐसे रास्ते होते हैं जहां पर इस तरह का Board लगा मिलेगा जिसका मतलब होता है कि आप आपको अपने रूट को Divert करना पड़ेगा।

 

6. No Overtaking 

 

Traffic Signs In Hindi | यातायात के नियम, Road Signs In Hindi, Traffic Rules In Hindi, Traffic Signs In Hindi Language PDF और Yatayat Ke Chinh आदि के बारे में Search किया है और आपको निराशा हाथ लगी है ऐसे में आप बहुत सही जगह आ गए है, आइये Yatayat Ke Niyam In Hindi, Traffic Symbols In Hindi, Traffic Rules Chart In Hindi और भारत में यातायात के नियम क्या है ​आदि के बारे में बुनियादी बाते जानते है।

इस Sign का मतलब होता है कि आप किसी दूसरे वाहन को ओवरटेक करते हुए आगे ना निकले।

 

7. No Stopping 

 

Traffic Signs In Hindi | यातायात के नियम, Road Signs In Hindi, Traffic Rules In Hindi, Traffic Signs In Hindi Language PDF और Yatayat Ke Chinh आदि के बारे में Search किया है और आपको निराशा हाथ लगी है ऐसे में आप बहुत सही जगह आ गए है, आइये Yatayat Ke Niyam In Hindi, Traffic Symbols In Hindi, Traffic Rules Chart In Hindi और भारत में यातायात के नियम क्या है ​आदि के बारे में बुनियादी बाते जानते है।

अगर कहीं पर यह निशान बना हुआ है तो इसका मतलब है कि इस रोड पर आपको कहीं पर भी रुकने की परमिशन नहीं है।

 

8. No Left Turn 

 

Traffic Signs In Hindi | यातायात के नियम, Road Signs In Hindi, Traffic Rules In Hindi, Traffic Signs In Hindi Language PDF और Yatayat Ke Chinh आदि के बारे में Search किया है और आपको निराशा हाथ लगी है ऐसे में आप बहुत सही जगह आ गए है, आइये Yatayat Ke Niyam In Hindi, Traffic Symbols In Hindi, Traffic Rules Chart In Hindi और भारत में यातायात के नियम क्या है ​आदि के बारे में बुनियादी बाते जानते है।

इस साइन का मतलब है कि आप बाई तरफ न मुड़े।

 

9. No Right Turn

 

Traffic Signs In Hindi | यातायात के नियम, Road Signs In Hindi, Traffic Rules In Hindi, Traffic Signs In Hindi Language PDF और Yatayat Ke Chinh आदि के बारे में Search किया है और आपको निराशा हाथ लगी है ऐसे में आप बहुत सही जगह आ गए है, आइये Yatayat Ke Niyam In Hindi, Traffic Symbols In Hindi, Traffic Rules Chart In Hindi और भारत में यातायात के नियम क्या है ​आदि के बारे में बुनियादी बाते जानते है।

इस साइन का मतलब है कि आप दाई तरफ न मुड़े।

 

10. Pedestrians Prohibited (पैदल चलना मना है)

 

Traffic Signs In Hindi | यातायात के नियम, Road Signs In Hindi, Traffic Rules In Hindi, Traffic Signs In Hindi Language PDF और Yatayat Ke Chinh आदि के बारे में Search किया है और आपको निराशा हाथ लगी है ऐसे में आप बहुत सही जगह आ गए है, आइये Yatayat Ke Niyam In Hindi, Traffic Symbols In Hindi, Traffic Rules Chart In Hindi और भारत में यातायात के नियम क्या है ​आदि के बारे में बुनियादी बाते जानते है।

इस निशान का मतलब होता है कि यहां पर पैदल चलना मना है।

 

11. Speed Limit

 

Traffic Signs In Hindi | यातायात के नियम, Road Signs In Hindi, Traffic Rules In Hindi, Traffic Signs In Hindi Language PDF और Yatayat Ke Chinh आदि के बारे में Search किया है और आपको निराशा हाथ लगी है ऐसे में आप बहुत सही जगह आ गए है, आइये Yatayat Ke Niyam In Hindi, Traffic Symbols In Hindi, Traffic Rules Chart In Hindi और भारत में यातायात के नियम क्या है ​आदि के बारे में बुनियादी बाते जानते है।

कई जगह आपको इस तरह का बोर्ड दिखाई देगा जिसका मतलब होता है कि यहां पर अधिकतम गति सीमा 50 किलोमीटर पर घंटा है। Accidental Damage से बचने के लिए इसको Follow करें।

 

12. Men At Work Sign

 

Traffic Signs In Hindi | यातायात के नियम, Road Signs In Hindi, Traffic Rules In Hindi, Traffic Signs In Hindi Language PDF और Yatayat Ke Chinh आदि के बारे में Search किया है और आपको निराशा हाथ लगी है ऐसे में आप बहुत सही जगह आ गए है, आइये Yatayat Ke Niyam In Hindi, Traffic Symbols In Hindi, Traffic Rules Chart In Hindi और भारत में यातायात के नियम क्या है ​आदि के बारे में बुनियादी बाते जानते है।

ये Sign हमें बताता है की आगे मजदुर रोड की मरम्मत का काम कर रहे है।

 

13. Zebra Crossing

 

Traffic Signs In Hindi | यातायात के नियम, Road Signs In Hindi, Traffic Rules In Hindi, Traffic Signs In Hindi Language PDF और Yatayat Ke Chinh आदि के बारे में Search किया है और आपको निराशा हाथ लगी है ऐसे में आप बहुत सही जगह आ गए है, आइये Yatayat Ke Niyam In Hindi, Traffic Symbols In Hindi, Traffic Rules Chart In Hindi और भारत में यातायात के नियम क्या है ​आदि के बारे में बुनियादी बाते जानते है।

ये Sign बताता है कि रोड पार करने वाले व्यक्तियों को यहां से सड़क पार करना चाहिए।

 

14. School Ahead 

 

Traffic Signs In Hindi | यातायात के नियम, Road Signs In Hindi, Traffic Rules In Hindi, Traffic Signs In Hindi Language PDF और Yatayat Ke Chinh आदि के बारे में Search किया है और आपको निराशा हाथ लगी है ऐसे में आप बहुत सही जगह आ गए है, आइये Yatayat Ke Niyam In Hindi, Traffic Symbols In Hindi, Traffic Rules Chart In Hindi और भारत में यातायात के नियम क्या है ​आदि के बारे में बुनियादी बाते जानते है।

ये Sign बताता है कि आगे स्कूल है।

 

Traffic Rules In Hindi

 

1. हेलमेट के बिना टू व्हीलर न चलाएं।

2. ड्राइविंग के दौरान फोन पर बात न करें।

3. विशिष्ट जगहों पर तेज रफ्तार से गाड़ी न चलाये।

4. रेड लाइट को अनदेखा ना करे।

5. नशे में गाड़ी न चलाएं।

6. अपने वाहन का बीमा जरूर कराए।

7. कभी भी No Parking वाली जगह पर गाड़ी पार्क ना करे।

8. अगर आपके पीछे एम्बुलेंस है, तो सबसे पहले उसे रास्ता दें।

9. वाहन चलाते समय बार-बार होर्न का प्रयोग न करे।

10. निर्धारित जगह से ही यू-टर्न ले और अपने पीछे आने वाले वाहनों की स्थिति की अच्छी तरह से जांच कर ले।

 

Traffic Signs In Hindi Language PDF

 

दोस्तों Traffic Signs PDF को मैंने अपने Telegram Channel पर उपलब्ध कराया है, आप वहां से इसके अतिरिक्त अन्य किताबो को भी Download कर सकते है और प्रयोग में ला सकते है तो Traffic Signs PDF में लेने के लिए हमारे Telegram Channel को अभी Join करे वो भी मुफ्त में।


TELEGRAM:- Be RoBoCo

 

Channel को Join करने क बाद आपको Main Page पर दिख रहे Be RoBoCo के Name पर Click करना है अब आपको नीचे तरफ एक File का Option मिलेगा उस पर Click करते ही आपको सारे Books के PDF मिल जायेंगे, आपको जिस भी किताब का PDF चाहिए है उसे आप आसानी से Download कर सकते है।

 

आपने क्या सीखा

 

उपरोक्त लेख Traffic Signs In Hindi | यातायात के नियम के माध्यम से मैंने आपको Road Signs In Hindi, Traffic Rules In Hindi, Traffic Signs In Hindi Language PDF और Yatayat Ke Chinh, Yatayat Ke Niyam In Hindi, Traffic Symbols In Hindi, Traffic Rules Chart In Hindi और भारत में यातायात के नियम क्या है आदि के बारे में बताया है।

 

मुझे पूरी उम्मीद है आपको यह जानकारी बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे Youtube Channel को भी जरूर Subscribe 🔔 कर ले क्योंकि मैं आपके लिए ऐसे ही बेहतर जानकारी लेकर आता हूं।

 

YOUTUBE:- Subscribe Now

TELEGRAM:- Be RoBoCo

 

लेख के अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।

Gaurav Sahu
Hello friends, I am your friend GAURAV SAHU and through my website Be RoBoCo, I give you detailed information related to Gaming, Education, Earn Money Network Marketing and Share Market, so that you can get educated and progress in your life. I have 10 years of experience in these fields.

Related Posts