भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडियों की सैलरी कितनी है? | Indian Cricket Team Salary 2023


भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडियों की सैलरी कितनी है? | Indian Cricket Team Salary , नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर हमारी Website Be RoBoCo मेआज के इस लेख में हम बातचीत करने वाले हैं भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडियों की सैलरी कितनी है? | Indian Cricket Team Salary के बारे में।


दोस्तो क्या आपने भी Indian Cricket Team Salary In Hindi, Ek Match Khelne Ke Kitne Paise Milte Hai, भारतीय क्रिकेट मैच की फीस आदि के बारे में Search किया है और आपको निराशा हाथ लगी है ऐसे में आप बहुत सही जगह आ गए है, आइये भारतीय क्रिकेट टीम खिलाड़ी कितना पैसा कमाते है, Indian Cricketer Ko Paise Kon Deta Hai, Cricket Players Salary In India और Cricketer Salary In Hindi आदि के बारे में बुनियादी बाते जानते है।


Table of Contents


भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडियों की सैलरी कितनी है? | Indian Cricket Team Salary

 

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडियों की सैलरी कितनी है? | Indian Cricket Team Salary 2022, Indian Cricket Team Salary In Hindi, Ek Match Khelne Ke Kitne Paise Milte Hai, भारतीय क्रिकेट मैच की फीस आदि के बारे में Search किया है और आपको निराशा हाथ लगी है ऐसे में आप बहुत सही जगह आ गए है, आइये भारतीय क्रिकेट टीम खिलाड़ी कितना पैसा कमाते है, Indian Cricketer Ko Paise Kon Deta Hai, Cricket Players Salary In India और Cricketer Salary In Hindi आदि के बारे में बुनियादी बाते जानते है।

Ek Match Khelne Ke Kitne Paise Milte Hai


आपने अपने जीवन में कभी ना कभी यह जानने की कोशिश जरूर की होगी कि Indian Cricket Team के खिलाड़ियों को एक टेस्ट खेलने काएक वनडे मैच खेलने का और एक T-20 मैच खेलने का कितना पैसा मिलता है?

 

इसके अलावा जो Top 11 से बाहर होते हैं जो Match नही खेल रहे है लेकिन Top 15 में शामिल होते हैं उन्हें कितना पैसा मिलता है अगर आपको यह नहीं पता है और आप यह जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

 

एक भारतीय खिलाड़ी को एक टेस्ट मैच खेलने के लिए 15 लाख रुपये मिलते है और जो Match नही खेलते है लेकिन पंद्रह लोगो की Team में शामिल होते है उन्हें 7.5 लाख रुपए मिलते है।

 

वही ODI मैच खेलने के लिए 6 लाख रुपये और T20 मैच खेलने के लिए 3 लाख रुपये दिए जाते हैं और जो Match नही खेलते है लेकिन पंद्रह लोगो की Team में शामिल होते है उन्हें आधी राशि मिलती है।

 

ये सभी पैसे उनकी Salary से Extra Bonus होता है इसके अतिरिक्त यदि कोई खिलाड़ी Century लगाता हैं तो उसे 5 लाख रुपये Bonus दिया जाता है और यदि कोई खिलाड़ी एक Match में 5 विकेट लेता हैं तो उसे भी 5 लाख Bonus मिलता है।

 

अगर कोई भारतीय खिलाड़ी Test Match या ODI Match के अंदर Double Century लगाते हैं तो उन्हें 7 लाख रुपये मिलते है। इसके अलावा खिलाड़ियों को Man Of The Match और Man Of The         Series जैसे Award से भी पैसे मिलते है।


Indian Cricketer Ko Paise Kon Deta Hai

 

BCCI हर साल करीब 25 क्रिकेटरों से सालाना अनुबंध करता है। यह अनुबंध तीन या चार कैटेगरी के तहत किए जाते है। ग्रेड-ए प्लस के क्रिकेटरों को 7 करोड़ रुपए सालाना मिलते हैं. इसी तरह बी और सी ग्रेड के क्रिकेटरों को क्रमश: 53 और 1 करोड़ मिलते हैं।

 

Indian Cricket Team Salary FAQs

 

BCCI क्या है?


BCCI वह निकाय है जिसके माध्यम से भारत द्वारा खेले जाने वाले मैचों या भारत की तरफ से खेले जाने वाले मैचों को नियंत्रित किया जाता हैBCCI का मुख्यालय महाराष्ट्र में है। BCCI को 1928 में स्थापित किया गया

 

BCCI Ka Full Form क्या है?


BCCI Ka Full Form "Board Of Control For Cricket In India" होता है


BCCI Full Form In Hindi क्या है?


BCCI Full Form "भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड" होता है

 

BCCI कौन कौन से टूर्नामेंट आयोजित करवाता है?


BCCI निम्न टूर्नामेंट का आयोजन करवाता है।

 

  • रणजी ट्रॉफी
  • देवधर ट्रॉफी
  • इंडियन प्रीमियर लीग
  • सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी
  • विजय हजारे ट्रॉफी
  • बीसीसीआई कारपोरेट ट्रॉफी
  • दिलीप ट्रॉफी
  • ईरानी कप
  • एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी

 

BCCI के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?


सौरभ गांगुली

 


Watch Video On Indian Cricket Team Salary👇



आपने क्या सीखा

 

उपरोक्त लेख भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडियों की सैलरी कितनी है? | Indian Cricket Team Salary 2022 के माध्यम से मैंने आपको Indian Cricket Team Salary In Hindi, Ek Match Khelne Ke Kitne Paise Milte Hai, भारतीय क्रिकेट मैच की फीस, भारतीय क्रिकेट टीम खिलाड़ी कितना पैसा कमाते है, Indian Cricketer Ko Paise Kon Deta Hai, Cricket Players Salary In India और Cricketer Salary In Hindi  बताया है


एक भारतीय खिलाड़ी को क्रिकेट मैच खेलने के लिए कितने पैसे मिलते हैं, चाहे वह टेस्ट क्रिकेट खेले या ODI Match खेले या फिर T - 20 Match  इसके अतिरिक्त जो Top 15 में खिलाड़ी शामिल होते हैं लेकिन मैच में नहीं खेलते हैं उनको कितनी फीस मिलती है इन सभी की जानकारी मैंने आपको इस लेख के माध्यम से दी है।


उम्मीद है कि आपको ये जानकारे बहुत पसंद आयी होगी अगर आपने अभी तक हमारे Youtibe Channel को  Subscribe नहीं किया है तो अभी Subscribe करे।

Subscribe Now


Gaurav Sahu
Hello friends, I am your friend GAURAV SAHU and through my website Be RoBoCo, I give you detailed information related to Gaming, Education, Earn Money Network Marketing and Share Market, so that you can get educated and progress in your life. I have 10 years of experience in these fields.

Related Posts