Latest Update 5 Tips: How to Make First YouTube Video 2024


5 Tips: How to Make First YouTube Video, हैलो दोस्तों स्वागत है आपका ब्लॉग Be RoBoCo में, आज मै आपके लिए बहुत ही शानदार लेख लेकर आया हूँ जिसमे मै आपको Youtube Video Kaise Banaye, Youtube Se Paise Kaise Kamaye, Youtube Video Banate समय कौन सी बातो का ध्यान रखना चाहिए आदि से संबंधित Information शेयर करने वाला हूँ


क्या मैं Youtube पर Video बना सकता हूं, मैं Camera को Face  कैसे करूंगा? बोलूंगा क्या? अगर लोगों ने मुझे Accept नहीं किया तो, लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया तो, क्या यह सही समय है Youtube पर आने का और भी ऐसे कई सवाल आपके दिमाग पर आते होंगे। इन सवालों के कारण Youtube पर आपकी Video डालने की Wish कभी Reality में नहीं बदल पाती है।

Table of Contents

5 Tips: How to Make First YouTube Video 


5 Tips: How to Make First YouTube Video, youtube video, how to earn money from youtube, how to start with youtube channel, youtube channel create


कोई Youtube पर आना चाहता है Active Income के लिए, कोई Passive Income के लिए, कोई अपने बिजनेस को Build करना चाह रहा है, कोई Personal Brand Build करना चाह रहा है, कोई Famous होना चाह रहा है, तो कोई Confidence की वजह से आना चाह रहा है।

 

कारण अपना-अपना हो सकता है, लेकिन आज के लेख में मैं आपकी Wish को Reality में बदलने के लिए 5 Tips आपके साथ Share करूंगा, जो आपको मदद करेंगे अपना Channel बनाने के लिए और उसमें अपना पहला Video डालने के लिए।



Is Youtubing Dead? 


इस समय India मे 60 करोड़ Internet User हैं जिनमें से 30 करोड़ User Video देखते हैं। 2023 में यह आंकड़ा और बढ़ जाएगा। Internet User 90 करोड़ हो चुके होंगे और 60 करोड़ Video User हो चुके होंगे।

 

आप और हमें पता है इतनी बड़ी Opportunity है Videos Grow कर रही है, Internet Grow कर रहा है, इतनी बड़ी Opportunity का लाभ हम तभी ले पाएंगे जब हमारे पास Plan होगा। YouTube Video 2021

 

Tip No.1 Plan 

 

कोई नींद उडाकर बैठा है कोई चैन उड़ा कर बैठा है लेकिन सफल वही होगा जो Plan बना कर बैठा है।

 

आप का क्या Plan है आप क्यों Youtube पर Videos स्टार्ट करना चाहते हो? आपके पास क्या है जो आप अपनी Audience को देना चाहते हो? क्या है जो आप उनको दिखाना चाहते हो? क्या आप Music Share करना चाहते हो, क्या आप Talent Share करना चाहता हो, Knowledge Share करना चाहते हो या फिर आप अपना Experience Share करना चाहते हो या फिर Casual बातचीत करना चाहते हो।

 

ऐसी कौन सी चीज है जो आप अपनी Audience को देना चाहते हो दूसरा किस कारण से देना चाहते हो उसके पीछे का Reason क्या है। जैसे पैसा कमाना चाहते हो, पैसिव इनकम कमाना चाहते हो, मशहूर होने के लिए करना चाहते हो, अपना पर्सनल Brand बनाना चाहते हो।

 

मैं समझता हूं कि आप भले ही Detail Plan ना बना पाए, आप अगले 10 सालों को Define ना कर पाए क्योंकि अभी Experience नही है लेकिन आपके पास कम से कम आप की पहली Video का Plan तो होना चाहिए।

 

मैं यह नहीं कह रहा हूं कि कि आप का Plan Full Proof होना चाहिए लेकिन आपके पास Plan होना चाहिए। छोटा सा Plan बनाओ, Details Plan धीरे-धीरे बन जाएगा।

 

दोस्तों मैं Plan बनाने के लिए इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि Plan बनाने से हमें Reason मिलता है और उससे हिम्मत आती है हम एक्शन लेते हैं, Step By Step बढ़ते जाते हैं। YouTube Video 2021

 

Tip No 2. Setup 

 

पहले Video में हमारा Purpose कोई सुपर हाई क्वालिटी Video बनाना नहीं है पहली Video का हमारा Purpose है, Experience करना, अपने Comfort को तोड़ना, कुछ नया ट्राई करना।

 

अगर आपके पास Camera, लाइट, माइक्रोफोन और Editing Tools नहीं भी है तो बेसिक चीजो की मदद से भी आप Video बना सकते है।

 

आप किसी भी फोन से Video Record कर सकते हैं अगर आपके फोन की Quality कम है बहुत महंगा फोन नहीं है लेकिन लाइटिंग अच्छी है तो वह अच्छी Quality देगा।

 

Simple सी चीज है लाइट के लिए Daylight, Daylight से अच्छा कोई Source नहीं है। घर में जहां से भी सामने से Day Light आ सकती है आप वहां पर बैठकर Video बना सकते हैं।

 

एक चीज का ध्यान रखना बहुत जरूरी है वो है Voice मैं बहुत बार देखता हूं कि लोग Video रिकॉर्ड कर रहे होते है तो किसी Fan की आवाज आ रही है, तो ऐसे Disturbance से बचना है आपको, इससे User का Experience भी खराब होता है। YouTube Video 2021

 

Tip No.3 Action 

 

Action लेते वक्त यानि कि Video बनाते वक्त कई तरह के सवाल आपके अंदर आते हैं साथ ही Volcano भी फट रहे होते है कि यार कैमरे में कहां देखे, नीचे देखे कि ऊपर देखें, सामने देखे, कैमरे में देख कर बात कैसे करें? सामने कोई इंसान तो है ही नहीं है, तो फिर कैसे बात करे? क्या बोलना है? क्या नहीं बोलना है?

 

यह सारी चीजें आपकी First Video में हो सकती है। यह Part Of Process है। आप किसी भी Successful Yotuber की पहली Video और फिर बाद की Video देख लो, आपको जमीन आसमान का अंतर समझ आएगा।

 

पहले Video बनाते वक्त चार लोग क्या कहेंगे? हँसेंगे, मजाक उड़ाएंगे, Negative Comment करेंगे क्योंकि यह Part Of Game है, Part Of Syllabus है। तो जिन्हें Life में कुछ भी करना है वह उन लोगों की परवाह नहीं करते है जिन्हें कुछ नहीं करना है। YouTube Video 2021

 

Tip No.4 Editing 

 

Editing करने के लिए आपको कोई Heavy Editing Software नहीं चाहिए, आप अपनी Video को Basic Editing Software से Edit कर सकते हो।

 

Movie Maker, Kine Master, In Shorts आदि से आप Youtube Video को Edit कर सकते हो।

 

Editing में यह समझना बहुत जरूरी है कि Audience का Interest कहाँ पर Loose हो रहा है। उन Points पर जहाँ Audience का Interest Loose हो सकता है वहाँ पर आप Text डाल सकते हो, Visual Cartoon डाल सकते हो और Audience के Interest को Activate कर सकते हो।

 

Tip No.5 Upload 

 

बहुत सारे लोग जो नया Youtube में चैनल बनाते हैं बस Video अपलोड करके भूल जाते है। ऐसी Video कभी भी Perform नहीं करती है, और User के सामने नहीं आती है। YouTube Video 2021


Some Important Points For Uploading 


आपको Uploading में बहुत छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखना है जैसे कि

Thumbnail का Color कौन सा रखेंगे? क्या लिखेंगे? Human Psychology कैसे काम करती है?

 

Title क्या होगा, Video के अंदर जो Message है वो आपको Title में रखना है।

 

Tags क्या डाले, लोग क्या Search कर रहे है, लोगो का Interest क्या है उससे Related Tags डाले।

 

Description में कैसे आप अपने Video को Define कर रहे हो।

 

इन चीजों को Miss मत करना पहली Video में अपने Experience और Knowledge के हिसाब से ही इन चारों चीजों को डालना है। YouTube Video 2022


आपने क्या सीखा 

 

ऐसा नहीं है कि आपने पहली Video Upload करी और आपके तो दिन बदल गये, रातो रात Success मिल गया।

 

पहली Video शुरुआत है Digital Entrepreneurship की तरफ, Creativity की तरफ, Confidence की तरफ

 

शुरुआत है एक नए सफर की तरफ, कुछ नया सीखने की तरफ लेकिन जब आप शुरुआत कर दोगे तो अगली Video आपके लिए और Comfortable होगी। YouTube Video 2022

 

आपने इस आर्टिकल को पढ़ने में जो भी समय लगाया है मेरे साथ आपको एक Video जरूर बनाना चाहिए और Experience करना चाहिए।


YOUTUBE:- Subscribe Now

TELEGRAM:- Be RoBoCo

 

मुझे उम्मीद है कि आपको यह लेख 5 Tips: How to Make First YouTube Video 2022 पसंद आया होगा, अगर आपके कुछ सुझाव हो तो हमे Comment पर बताये।

GAURAV SAHU
Gaurav Sahu is a boy from Banda(U.P.) who has dreams in eyes. He gives motivation about Study, Life, Success, Attitude, Business, Hard work , Failure and many more.

Related Posts