PayPal क्या है? व PayPal Account Kaise Banaye Latest Guide 2024


PayPal क्या है? Paypal Account Kaise Banaye, हैलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का अपने Blog Be RoBoCo में, आज एक बार मै फिर हाजिर हूँ एक बहुत ही Informative लेख के साथइस लेख मे मै आपको बहुत बड़ी Payment Transfer Company के बारे में बताने वाला हूँ।


आज के इस लेख में हम जानने वाले है कि PayPal Kya है, PayPal का मालिक कौन है, PayPal Account Kaise Banaye, PayPal Me Card Kaise Add Kare, PayPal Se Paise Kaise Transfer Kare आदि।


Table of Contents

PayPal क्या है? व PayPal Account Kaise Banaye


PayPal क्या है? व PayPal account kaise banaye,paypal business account, paypal india,paypal login,paypal signup, create paypal account, paypal business

PayPal Kya Hai 


PayPal एक अमेरिकन कंपनी है जो कि 1998 में Start हुई थी इसके Start होने के कुछ ही टाइम बाद इससे EBAY ने खरीद लिया था।

 

यह एक Financial Company है यानि कि PayPal की Help से आप दुनिया के किसी भी देश में पैसे Transfer सकते हैं और किसी भी देश से पैसों को Receive भी कर सकते हैं वह भी एक PayPal Account बना करके।


PayPal Account के लिए क्या क्या चाहिए। 


PayPal Account बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको सिर्फ पांच चीजों की जरूरत पड़ती है सबसे पहले आपके पास एक पैन कार्ड होना चाहिए दूसरा Bank Account होना चाहिए जिसमें आप पैसे Receive कर सके, तीसरा आपके पास Debit या Credit Card होना चाहिए जिससे आप किसी को पैसे भेज सके, चौथा आपके पास एक Gmail Id होनी चाहिए और पाचवां Mobile Number आदि।PayPal Business Account

 

PayPal Dollars में Work करती है इसमें जो भी Currency प्रयोग की जाती है वह Dollar है जब भी आप किसी Person को पैसे भेजना चाहते हैं तो आपके Debit Card से या Credit Card से Rupees कटेंगें और वह उस पार्टी के पास Dollar में जाएंगे जिसके पास आप Send करना चाहते हो।

 

इसी तरह से अगर कोई Person आपको पैसे Send करना चाहता है तो वह चाहे दुनिया के किसी भी देश की Currency से आपको पैसे भेजें, PayPal उसको Dollar में कन्वर्ट करके Receive करेगा और फिर उसको Rupees में कन्वर्ट करके आपके Bank Account में Transfer करेगा।


PayPal का Use 


PayPal का प्रयोग Mostly उन Websites पर होता है जहां पर Payout आपको Dollar में मिलता है।PayPal Business Account

 

उदाहरण स्वरूप अगर देखें तो Ads Now एक Advertising Company है तो अगर आपकी कोई वेबसाइट है और आप वहां पर Ads Now Company के Ads लगा रखे हैं तो Ads Now Company आपको Dollar में Payment देगी।

 

ऐसे में आप Company को अपनी PayPal Id दे सकते हैं तो वह कंपनी आपको Payment, आपकी PayPal Id पर Dollar में Send करेगी और PayPal आपके उस Payment हो Rupees में Convert करके आपके Bank Account में Transfer कर देगा।


PayPal Account Kaise Banaye 


चलिए मैं आपको Step By Step बताऊंगा कि आप कैसे PayPal Account को बना सकते हैं वह भी अपने मोबाइल फोन से।

 

इसके लिए सबसे पहले आपको Google Play Store से एक Application Download करना होगा जिसका नाम है PayPal

 

आपको इस App को Download करने के बाद Open करना है तो आपको दो Option मिलेंगे PayPal Sign Up और PayPal Log In

 

आपको PayPal Sign Up पर Click करना है जैसे ही आप Sign Up पर Click करेंगे तो आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा आपने उस फॉर्म को Fill करना है।

 

उस Form में सबसे पहले आपको अपनी Nationality को भरना है, इसके बाद First Name, Middle Name और Last Name को भरना है।

 

इसके साथ ही Email Address, Password, Date Of Birth, State, Pin Code और अपना Mobile Number डालने के बाद Agree And Create Account पर Click कर देना है, जैसा कि Image में दिखाया गया है।PayPal Business Account

 

PayPal क्या है? व PayPal account kaise banaye,paypal business account, paypal india,paypal login,paypal signup, create paypal account, paypal business


जैसे ही आप Create Account पर Click करेंगे तो आपका Account Create हो जाएगा।


PayPal में Debit Card को कैसे Add करे 


आप से Debit Card या Credit Card को Link करने के लिए बोला जाएगा।आपको Link Card के Option पर Click करना है आपको अपना कार्ड का Type Select करना है जैसे American Express, Discover, Master Card, VISA आदि।

 

आपके पास जो भी कार्ड है आप वह कार्ड Select कर लो। आपको Card को इसलिए Link करना पड़ेगा क्योंकि जब कभी भी आप अपने पास से पैसे Transfer करोगे तो वह कार्ड से Transfer होंगे।

 

Card Number, Card Expiry और CVV(जोकि आपको अपने Debit Card के पीछे मिल जाएगी) डालने के बाद आपको Link कार्ड पर Click करना है यहां पर आपके पास एक OTP आएगा उसको OTP को आपको एंटर करना है और Submit बटन पर Click करना है और इस प्रकार आपका कार्ड Successfully Link हो जाएगा।PayPal Business Account



PayPal में Bank Account को Kaise Link Kare 


लगभग आपका  PayPal Account Create हो चुका है अब आपको सेटिंग में जाना है यहां पर आपको Bank Account और Cards का Option मिलेगा आपको इस Option पर Click करना है।

 

इसके बाद आपको यहां पर अपने Bank Account की Details को Submit कर देना है ताकि आप कहीं से भी आए हुए Payment को अपने Bank Account में Receive कर सको।

 

Bank Account की Details डालने के लिए यह आपसे आपको PayPal की Main Website पर जाने के लिए बोलेगा आपने PayPal Account की Email Id और पासवर्ड के साथ Login करना है इसके बाद आपको Link Bank Account का Option मिल जाएगा।

 

आपको यहां पर अपने Bank Account का नंबर और IFSC Code डालना है इसके बाद आपको Continue पर Click करना है और आपका Bank Account Successfully Link हो जाएगा आप चाहे तो यहां पर एक से ज्यादा Bank Account को Link कर सकते हैं।

 

जब भी कोई आपको पैसे Send करेगा तो वह Automatically Rupees में Convert होकर आपके Bank Account में आ जाएंगे, आपको इसके लिए कोई भी एक्शन लेने की जरूरत नहीं है

 

इस प्रकार आपका PayPal Account बन चुका है आप इससे कहीं भी पैसे Transfer कर सकते हैं और Receive भी कर सकते हैं।


PayPal Se Paiso Ko Kaise Receive Kare 


अगर आप किसी से अपने Account में पैसे मंगाना चाहते हैं तो आपको अपनी वह Email Id देनी है जिससे आपने PayPal Account Registered किया है।PayPal Business Account

 

आपकी इस Email Id पर पैसे Send करने पर वह आपके PayPal Account में आ जाएंगे और वह रुपीस में कन्वर्ट होकर आपके Bank Account में Transfer हो जाएंगे।


PayPal Se Paiso Ko Kaise Transfer Kare


अगर आप किसी को पैसे भेजना चाहते हैं तो आप Send पर Click करेंगे और आप उसकी PayPal Email Id डालेंगे और Next पर Click करेंगे।

 

PayPal के जरिए जब भी आपको कोई भी Payment Dollar में Receive होता है और वह जब आपके Bank Account में पहुंचता है तो PayPal 5% अपनी फीस को काट लेता है।PayPal Business Account


PayPal Se Debit या Credit Card को Delete Kaise Kare

 

आपने जो भी Debit या Credit Card,  PayPal Account से Link किया है आप उसे Delete भी कर सकते है, इसके लिए आपको Bank Account और Cards के Option पर Click करना है। Cards को Select करना है और ऊपर Right Corner पर आपको Delete का बटन मिल जाएगा उस पर Click कर कर आप अपने उस कार्ड को हटा सकते हैं।


YOUTUBE:- Subscribe Now

TELEGRAM:- Be RoBoCo


आपने क्या सीखा 


आज के इस लेख PayPal क्या है? व PayPal account kaise banaye में आप ने जाना कि PayPal क्या होता है PayPal में Account आप कैसे बना सकते हैं कैसे आप PayPal के जरिए पैसे किसी को भेज सकते हैं यह किसी से पैसे अपने Account में Receive कर सकते हैं।

GAURAV SAHU
Gaurav Sahu is a boy from Banda(U.P.) who has dreams in eyes. He gives motivation about Study, Life, Success, Attitude, Business, Hard work , Failure and many more.

Related Posts