Tally Kya Hota Hai | Tally Ka Full Form


Tally Kya Hota Hai | Tally Ka Full Form, नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर हमारी Website Be RoBoCo में, आज एक बार हम फिर हाजिर हैं आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी को लेकर जिसे हम Tally Kya Hota Hai | Tally Ka Full Form के नाम से जानते हैं।


दोस्तो क्या आपने भी Tally In Hindi, Tally Ka Full Form Kya Hai, Tally ERP Full Form और Tally Meaning In Hindi आदि के बारे में Search किया है और आपको निराशा हाथ लगी है ऐसे में आप बहुत सही जगह आ गए है, आइये Tally Kya Hai, Tally Ka Full Form In English, What Is The Full Form Of Tally और Tally Full Form In Computer ​आदि के बारे में बुनियादी बाते जानते है।

 

पहले लोग Manual तरीके से Company के Transaction की List बनाते थे जिन्हें हम बहीखाता के नाम से जानते थे, जिसमे कार्य करने में बहुत समय लगता था और उसे लम्बे समय तक सुरक्षित रखना बहुत मुश्किल होता था। तब लोगों को Tally जैसे किसी Software की आवश्यकता महसूस हुई। अगर आप अभी तक Tally Ka Full Form और Tally Meaning In Hindi के बारे में नहीं जानते हैं तो लेख के अंत तक बने रहें, चलिए शुरू करते हैं।

 

Table of Contents

Tally Kya Hota Hai | Tally Ka Full Form


Tally Kya Hota Hai | Tally Ka Full Form, Tally In Hindi, Tally Ka Full Form Kya Hai, Tally ERP Full Form और Tally Meaning In Hindi आदि के बारे में Search किया है और आपको निराशा हाथ लगी है ऐसे में आप बहुत सही जगह आ गए है, आइये Tally Kya Hai, Tally Ka Full Form In English, What Is The Full Form Of Tally और Tally Full Form In Computer ​आदि के बारे में बुनियादी बाते जानते है।


Tally Ka Full Form


Basically, Tally एक Company का नाम है जोकि  Business की Activity को Record करने के लिए लिए  व्यावसायिक सॉफ्टवेयर प्रदान करती है। 

 

T - Transactions

A - Allowed

L - Linear

L - Line

Y- Yards

 

इसप्रकार Tally Ka Full Form "Transactions Allowed In A Linear Line Yards" होता है।

 

Other Full Form Of Tally

 

Short Form

Full Form

Tally ERP Full Form

Enterprise Resource Planning

Tally Ka Full Form In English

Transactions Allowed In A Linear Line Yards

Tally Full Form In Computer

Transactions Allowed In A Linear Line Yards

Tally Full Form In Computer Course

Transactions Allowed In A Linear Line Yards

Tally Full Form In Accounting

Transactions Allowed In A Linear Line Yards

 

Tally Kya Hai (What Is Tally In Hindi)

 

Tally एक Accounting Software है जिसे बंगलुरु की कम्पनी Tally Solution Limited द्वारा Develop किया गया है। इसका इस्तेमाल Businessman अपने जरुरत के हिसाब से कर सकते है। 2009 में टैली ने ERP 9 लांच किया गया, इसके द्वारा Multiple User Licence लिया जा सकता है और यह प्रोग्राम, टैक्स मैनेजमेंट, रिसोर्स प्लानिंग, एकाउंटिंग इत्यादि कार्यो को सफलतापूर्वक कर सकता है।

 

Tally Meaning In Hindi

 

Tally का अर्थ Financial Transaction अर्थात् रुपये / पैसो की गणना (Calculation) करने से है जिससे व्यवसाय या व्यापर की वित्तीय स्थिति का जानकारी हो सके। इसलिए इसके अंतर्गत Transaction की गणना कर लेनदेन का रिकॉर्ड रखना शामिल है, जिससे कि Company को परिणाम प्राप्त हो सके कि कुल लाभ हुआ या हानि।

 

History Of Tally In Hindi

 

Tally के जनक

श्याम सुन्दर गोयनका

Tally निर्माण वर्ष

1986

Company का नाम

Tally Solution Private Limited

Tagline

Tally Power Of Simplicity

Products 

Tallyprime, Tally.ERP 9

 

Benefits Of Tally Software In Hindi (टैली सॉफ्टवेयर के फायदे)

 

टैली सॉफ्टवेयर से बहुत से फायदें होते हैं जिनमे से कुछ प्रमुख इसप्रकार हैं।


1. Banking में,


2. Accounting में,


3. Billing में,


4. Payment Entries - टैली में चेक पेमेंट एंट्री का उपयोग खर्चों, पार्टियों, बैंकों, वित्तीय भुगतानों आदि के भुगतान के लिए किया जाता है।


5. Receipt Entries - रिसिप्ट एंट्री का उपयोग तीसरे पक्ष के खातों, बैंक ब्याज, NEFT क्रेडिट आदि से भुगतान प्राप्त करने के लिए किया जाता है।


6. कॉन्ट्रा एंट्री - कॉन्ट्रा एंट्री का इस्तेमाल बैंक से पैसे निकालने या बैंक में पैसा जमा करने के लिए किया जाता है।

 

Tally Full Form FAQ's

 

Tally Se Paise Kaise Kamaye?

 

अगर आप Tally Course सीख जाते है तो आप एक फ्रेशर के तौर पर 10k से 12k Per Month आसानी से कमा सकते है और ये Company To Company Depend करता है। बाकी अगर आपके पास Knowledge और Experience है तो आप और पैसे कमा सकते है और साथ ही साथ आप Job के साथ-2 किसी Client के Accounts को भी Maintain कर सकते है और वहाँ से भी कुछ Income कर सकते है।


What Are Other Accounting Software Like Tally? 


Tally Accounting Software के अलावा और भी कई  Accounting Software है जैसे कि MARG, QUICKBOOKS, M-PROFIT, BUSY आदि।


What Is The Full Form Of Tally?


The Full Form Of Tally Is "Transactions Allowed In A Linear Line Yards".


Tally Ka Full Form Kya Hai?


Tally Ka Full Form "Transactions Allowed In A Linear Line Yards" होता है।


Tally ERP 9 Ka Full Form


Tally ERP 9 एक Latest Accounting Software Package है जिसका उपयोग एक Company के दिन-प्रतिदिन के व्यावसायिक डेटा को रिकॉर्ड करने के लिए किया जाता है।


Tally ERP 9 Ka Full Form "Enterprise Resource Planning" होता है जिसके निम्नलिखित कुछ महत्वपूर्ण व्यावसायिक कार्य हैं।


1. व्यवसाय के विभिन्न कार्यों का एकीकरण

2. लेखा और वित्त प्रबंधन

3. खरीद और बिक्री प्रसंस्करण

4. लागत नियंत्रण और विश्लेषण

 

आपने क्या सीखा

 

उपरोक्त लेख Tally Kya Hota Hai | Tally Ka Full Form के माध्यम से मैंने आपको Tally In Hindi, Tally Ka Full Form Kya Hai, Tally ERP Full Form और Tally Meaning In Hindi, Tally Kya Hai, Tally Ka Full Form In English, What Is The Full Form Of Tally और Tally Full Form In Computer आदि के बारे में बताया है।

 

मुझे पूरी उम्मीद है आपको यह जानकारी बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे Youtube Channel को भी जरूर Subscribe 🔔 कर ले क्योंकि मैं आपके लिए ऐसे ही बेहतर जानकारी लेकर आता हूं।

 

YOUTUBE:- Subscribe Now

TELEGRAM:- Be RoBoCo

 

लेख के अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।

Gaurav Sahu
Hello friends, I am your friend GAURAV SAHU and through my website Be RoBoCo, I give you detailed information related to Gaming, Education, Earn Money Network Marketing and Share Market, so that you can get educated and progress in your life. I have 10 years of experience in these fields.

Related Posts