E Kalyan Bihar Scholarship, नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक बार फिर हमारी Website Be RoBoCo में, आज एक बार हम फिर हाजिर हैं आपके लिए Scholarship से संबंधित एक महत्वपूर्ण जानकारी को लेकर जिसे हम E Kalyan Bihar Scholarship के नाम से जानते हैं।
दोस्तो क्या आपने भी E Kalyan Scholarship, E-Kalyan Bihar Portal Kya Hai, E Kalyan Bihar Scholarship Graduation और E Kalyan Bihar Scholarship Last Date आदि के बारे में Search किया है और आपको निराशा हाथ लगी है ऐसे में आप बहुत सही जगह आ गए है, आइये ekalyan Student Login, E Kalyan Bihar Scholarship List, E Kalyan Last Date और E Kalyan आदि के बारे में बुनियादी बाते जानते है।
दोस्तो कई बार ऐसा होता है कि जानकारी के अभाव में हमें सरकार की बहुत सारी योजनाएं के बारे में पता ही नहीं चल पाता है और अगर पता चल जाता है तब भी पूरी जानकारी ना होने के कारण हम उस योजना का लाभ नहीं उठा पाते हैं।
ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं E Kalyan Bihar Scholarship से जुड़ी पूरी जानकारी जिसमे हम आपको बताएंगे कि E-Kalyan Bihar Portal पर कौन - कौन सी Scholarship Available हैं? इसके साथ ही इन Scholarship के लिए कौन आवेदन कर सकता है? आप कैसे इस Scholarship के लिए आवेदन कर सकते है? इसके साथ ही आपको यह भी बताएंगे कि आपको कितनी धनराशि Scholarship में प्राप्त होगी तो लेख के अंत तक बने रहे चलिए शुरू करते हैं।
Table of Contents
E Kalyan Bihar Scholarship
E-Kalyan Bihar Portal Kya Hai
दोस्तो
ई-कल्याण बिहार पोर्टल बिहार सरकार का एक समर्पित Online Portal है जो विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा दी जाने वाली विभिन्न
योजनाओं (छात्रवृत्ति सहित) से संबंधित सभी प्रासंगिक सूचनाओं को सूचीबद्ध करता
है।
इस
Portal के माध्यम से आप बिहार के समाज कल्याण
विभाग, शिक्षा विभाग, चुनाव आयोग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति
कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण
विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, श्रम संसाधन विभाग, बिहार विकास एवं आवास विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, राज्य स्वास्थ्य समिति, ग्रामीण विकास विभाग आदि के द्वारा
कार्यान्वित योजनाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Portal Name |
E Kalyan Bihar |
Started By |
Government Of Bihar |
Department Name’s |
Social Welfare Department Bihar |
Beneficiaries |
Students |
Official Website |
E Kalyan Bihar Scholarship 2021 List
E - Kalyan
Bihar Portal, शिक्षा
विभाग द्वारा दी जाने वाली तीन प्रमुख छात्रवृत्तियों को सूचीबद्ध करता है। इन
स्कॉलरशिप में 10th Passed,
10+2 Passed और
स्नातक पास लड़कियों के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना है।
इस
योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को उनकी शिक्षा में सहायता करना और
उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाना है। तीनो योजनाओं के नाम इस प्रकार है।
1. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (E Kalyan Scholarship 10th (Matric) PASS
2021)
2. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (E Kalyan Scholarship 12th PASS 2021)
3. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (E Kalyan Scholarship Graduation PASS
2021)
आइये
अब एक एक करके इनके बारे में विस्तार से चर्चा करते है।
1. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना [E Kalyan Scholarship 10th (Matric) PASS 2022]
दोस्तो
यहाँ पर मैं आपको बता देना चाहता हूँ कि इस योजना के अंतर्गत छात्र और छात्राओं
दोनो को रखा गया है। बिहार Board
से 1st Division में पास कोई भी अभ्यर्थी यदि Scholarship पाना चाहता है तो उसे इस योजना का लाभ जरूर उठाना चाहिए।
अब आपके मन मे सवाल आ रहा होगा कि आखिर कैसे हम आवेदन कर सकते है, आवेदन करने के लिए हमे कहाँ जाना होगा और क्या Document लगेंगे? आप Be RoBoCo Site पर है।
दोस्तो
यदि आपने बिहार बोर्ड से मैट्रिक पास किया है तो फिर आप Bihar Board Matric 10th First
Division Pass Scholarship 2022 के लिए Eligible
है। इस योजना के अंतर्गत आपको ₹10000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
अगर
आप Bihar Board Scholarship 2022 की Eligibility रखते है तो आपको इस Scholarship को लेने के लिए Online आवेदन करना होगा।
Online आवेदन E-Kalyan Bihar Portal की Official Website में जाकर होगा। आवेदन करते वक़्त आपको जिन Documents की जरूरत पड़ने वाली है, वो निम्न है।
Bihar Board 10th Pass Scholarship 2022 Documents List
दोस्तो
आपकी सुविधा के लिए मैं E-Kalyan Bihar Portal पर आवेदन करते वक्त लगने वाले सभी Documents की List को आपको Provide
कर रहा हूँ। E
Kalyan Bihar Scholarship 2022 के
लिए जब आप Online आवेदन कर रहे होंगे तब आपको अपना प्रथम
श्रेणी में पास होने का सर्टिफिकेट, आधार
कार्ड, बैंक पासबुक और आय प्रमाण पत्र आदि को
भी Upload करना होगा।
E Kalyan Bihar Scholarship 2022 के Documents की List
इसप्रकार है।
- 10th Marksheet
- Aadhar Number
- Bank Account
- Bank IFSC Code
- Bank Branch Name
- Mobile Number
- Income Certificate
आवेदन की पूरी प्रकिया हमने लेख के अंत में Discuss की है। लेख के अंत तक बने रहे। एक बार जब आप अपना आवेदन पूरा कर लेंगे, उसके बाद आपके द्वारा Submit किये गए Documents को Verify किया जाएगा और जब दी गई जानकारी Verify हो जाएगी तब आपको Direct Benefit Transfer (DBT) के माध्यम से पैसा भेज दिया जाएगा।
2. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना [E Kalyan Scholarship 12th (Inter) PASS 2022]
यहाँ
पर मैं आपको बता देना चाहता हूँ कि इस योजना के अंतर्गत छात्राओं को रखा गया है। बिहार की रहने वाली अविवाहित छात्राए
जिन्होंने Inter प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया है वह
इस योजना का लाभ ले सकती हैं।
बिहार Board से 1st Division में पास कोई भी छात्रा यदि Scholarship पाना
चाहती है तो उसे इस योजना का लाभ जरूर उठाना चाहिए।
अब आपके मन मे सवाल आ रहा होगा कि आखिर कैसे हम आवेदन कर सकते है, आवेदन करने के लिए हमे कहाँ जाना होगा और क्या Document लगेंगे?
यदि
आपने बिहार बोर्ड से Inter पास किया है तो फिर आप Bihar Board 12th First Division
Pass Scholarship 2022 के लिए Eligible है। इस योजना के अंतर्गत आपको ₹25000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
शुरुआत
में इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि ₹10000
थी लेकिन 2021 में इसके कुछ नियमों में बदलाव करके इसे बढ़ाकर ₹25000 कर दिया गया है।
अगर
आप Bihar Board Scholarship
2022 की Eligibility रखते है तो आपको इस Scholarship को लेने के लिए Online आवेदन करना होगा।
Online आवेदन E-Kalyan Bihar
Portal की Official Website में जाकर होगा। आवेदन करते वक़्त आपको
जिन Documents की जरूरत पड़ने वाली है, वो निम्न है।
Bihar Board 12th Pass Scholarship 2022 Documents List
दोस्तो
आपकी सुविधा के लिए मैं E-Kalyan Bihar Portal पर आवेदन करते वक्त लगने वाले सभी Documents की List को आपको Provide कर रहा हूँ। E Kalyan Bihar Scholarship 2022 के लिए जब आप Online आवेदन कर रहे होंगे तब आपको अपना प्रथम
श्रेणी में पास होने का सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और आय प्रमाण पत्र आदि को
भी Upload करना होगा।
E Kalyan Bihar Scholarship 2022 के Documents की List इसप्रकार है।
- 12th Marksheet
- Aadhar Number
- Bank Account
- Bank IFSC Code
- Bank Branch Name
- Mobile Number
- Income Certificate
आवेदन
की पूरी प्रकिया हमने लेख के अंत में Discuss की है लेख के अंत तक बने रहे। एक बार जब आप अपना आवेदन पूरा कर
लेंगे, उसके बाद आपके द्वारा Submit किये गए Documents को Verify किया जाएगा और जब दी गई जानकारी Verify हो जाएगी तब आपको Direct Benefit Transfer (DBT) के माध्यम से पैसा भेज दिया जाएगा।
3. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना [E Kalyan Scholarship Graduation PASS 2022]
यहाँ पर मैं आपको बता देना चाहता हूँ कि इस
योजना के अंतर्गत छात्राओं को रखा गया है। यदि कोई छात्रा जोकि बिहार की निवासी है, बिहार के किसी
सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से First Division में अपना Graduation Pass करती है और वह Scholarship पाना चाहती है तो उसे इस योजना का लाभ जरूर
उठाना चाहिए।
अब
आपके मन मे सवाल आ रहा होगा कि आखिर कैसे हम आवेदन कर सकते है, आवेदन करने के लिए हमे कहाँ जाना होगा
और क्या Document लगेंगे? लेख के अंत तक बने रहिये आपके
सभी सवालों के जबाब आपको मिल जाएंगे।
यदि आपने बिहार के किसी सरकारी मान्यता
प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation पास
किया है तो फिर आप Bihar Board Graduation First Division Pass Scholarship 2022 के
लिए Eligible है।
इस योजना के अंतर्गत आपको ₹50000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। यह Scholarship लेने
के लिए आपको Online
आवेदन करना होगा।
Online आवेदन E-Kalyan Bihar Portal की Official
Website में
जाकर होगा। आवेदन करते वक़्त आपको जिन Documents की जरूरत पड़ने वाली है, वो निम्न है।
E Kalyan Bihar Graduation Pass Scholarship 2022 Documents List
दोस्तो
आपकी सुविधा के लिए मैं E-Kalyan Bihar Portal पर आवेदन करते वक्त लगने वाले सभी Documents की List को आपको Provide कर रहा हूँ। E Kalyan Bihar Scholarship 2022 के लिए जब आप Online आवेदन कर रहे होंगे तब आपको अपना प्रथम
श्रेणी में पास होने का सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और आय प्रमाण पत्र आदि को
भी Upload करना होगा।
E
Kalyan Bihar Scholarship 2022 के Documents की List इसप्रकार है।
- Graduation Marksheet
- Aadhar Number
- Bank Account
- Bank IFSC Code
- Bank Branch Name
- Mobile Number
- Income Certificate
आवेदन
की पूरी प्रकिया हमने लेख के अंत में Discuss की है लेख के अंत तक बने रहे। एक बार जब
आप अपना आवेदन पूरा कर लेंगे, उसके बाद आपके द्वारा Submit किये गए Documents को Verify किया जाएगा और जब दी गई जानकारी Verify हो जाएगी तब आपको Direct
Benefit Transfer (DBT) के माध्यम से पैसा भेज दिया जाएगा।
आइए
दोस्तों अब बात करते हैं कि आप कैसे मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के द्वारा Scholarship पाने के Online Apply कर सकते हैं।
How To Apply Online 12th Pass E Kalyan Bihar Scholarship 2022
दोस्तो
आपकी सुविधा के लिए हमने E Kalyan Bihar Scholarship 2021 में Online Apply करने के लिए एक Step By Step Guide तैयार की है और यदि आप इस Guide को Follow
करते हो तो आपको कोई भी Problem आने वाली नही है।
E Kalyan Bihar Scholarship 2022 YouTube Video Guide👇
E Kalyan Bihar Scholarship Apply Online 2022 Step By Step Guide
Step 1:- सबसे
पहले E Kalyan की Official Website https://ekalyan.bih.nic.in/ पर जाए और E Kalyan Bihar Portal को Open कर ले।
Step 2 :- Portal के Home
Page पर
आपको शिक्षा विभाग की विभिन्न तरह की योजना दिखाई देगी।
E Kalyan Portal तीन प्रकार की मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना को सूचीबद्ध करता है। इसलिए इसमें प्रत्येक छात्रवृत्ति के लिए एक अलग आवेदन पृष्ठ है। आपको अपनी Eligibility के अनुसार आवेदन पृष्ठ को चुनना है।
Step 3 :- अगर
आपने Inter बिहार Board से Pass
किया है तो फिर आप मुख्यमंत्री कन्या
उत्थान बालिका माध्यमिक (10+2)
प्रोत्साहन योजना पर Click करे। और आपके सामने एक नया Page Open हो जायेगा। जिसका Interface कुछ इसप्रकार होगा।
Step 4 :- ऊपर
Image में बताए गए Link पर Click करने पर एक नया Page Open होगा। आपको Scroll
करते हुए नीचे आना है। यहाँ पर आपको Click Here To Apply का Option मिलेगा जिसपर आपको Click कर देना है तो आपके सामने कुछ इस तरह का Interface आ जायेगा।
Step 5 :- आपको
Login के लिए अपने कक्षा 12 Board की पंजीकरण संख्या (Registration No) तथा कक्षा 12
में प्राप्त कुल अंकों का उपयोग करके और
नीचे कैप्चा कोड भरकर ”Log
In” बटन
पर Click करके Login कर लेना है।
Step 6 :- अगर
आपके द्वारा दी गई जानकारी सही है तो छात्रवृत्ति आवेदन पत्र खुल जाएगा।
Step 7:- सभी
आवश्यक विवरण जैसे कि अपना बैंक अकाउंट, IFSC कोड, अपना नाम, रोल
नंबर, जैसी सभी जानकारी Update कर दे और Submit बटन पर Click कर दें।
How To Apply Online Graduation E Kalyan Bihar Scholarship 2022
E Kalyan
Bihar Portal के
माध्यम से स्नातक छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए एक
परेशानी मुक्त आवेदन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए, नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।
Step 1:- ई-कल्याण
बिहार पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
Step 2 :- स्नातक
छात्राओं के लिए 'मुख्यमंत्री
कन्या उत्थान योजना'
पर Click करे।
Step 3 -: एक
अलग आवेदन पृष्ठ खुल जाएगा। आवेदन के लिए Link 1 या Link
2 पर
Click करें। जैसा कि नीचे की Image में बताया गया है।
Step 4 : - अब आपके सामने एक निर्देश पुस्तिका खुल जाएगी। सभी निर्देशों
को ध्यान से पढ़ें। इसके बाद अपना पंजीकरण करे। पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले
लिंक पर Click करे जैसा कि Image में दिखाया गया है।
Step 5 :- अब
आपके सामने एक नया Page
Open हो
जाएगा जिसपर आपको सभी Details
जैसे कि अपना नाम, Father Name, Mobile No आदि भर देना है और Submit पर Click कर देना है।
Step 6 :- एक
बार पंजीकृत होने के बाद,
पंजीकृत उपयोगकर्ता User Id और Password का उपयोग करके Login कर सकते है।
Step 7 :- Login करते ही आपके सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा। आवेदन में सभी
आवश्यक विवरण भरें।
Step 8 :- सभी
सहायक दस्तावेज Upload
करें और आवेदन Submit करें। समय समय पर E Kalyan Bihar Portal पर आकर अपने Application का Status भी Check
करते रहे।
E Kalyan Bihar Portal Scholarship Guidelines
1. आपको यह सुनिश्चित करने की सलाह दी जाती
है कि आवेदन पत्र में दर्ज की गई प्रत्येक जानकारी सही है।
2. यदि आप E Kalyan Bihar Portal पर सूचीबद्ध किसी भी छात्रवृत्ति के लिए खुद को योग्य पाते हैं, तो आपको कुछ दस्तावेजों के साथ अपने
आवेदन को Submit करना होगा।
- बैंक खाता विवरण (आवेदक खाता धारक होना चाहिए)
- आधार संख्या
- आगे संचार के लिए मोबाइल नंबर
- आवेदक का फोटो (आयाम: 200 X 230 Pixel, आकार: 50KB से कम)
- हस्ताक्षर (आयाम: 140 X 60 Pixel, आकार: 20 KB से कम)
- आधार कार्ड (PDF Format, Size: 500 KB या उससे कम)
- Domicile Certificate (PDF Format, Size: 500 KB या उससे कम)
- Income Certificate (PDF Format, Size: 500 KB या उससे कम)
- बैंक पासबुक का पहला पेज (PDF Format, Size: 500 KB या उससे कम)
- Inter / Graduation Certificate (PDF Format, Size: 500 KB या उससे कम)
E Kalyan Bihar Scholarship Video Guide👇👇
credit / source :- study24
E Kalyan Bihar Scholarship FAQs
What Is E Kalyan Bihar Portal?
E Kalyan Bihar Portal बिहार सरकार द्वारा अपने विभिन्न
विभागों द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए शुरू किया गया
एक समर्पित ऑनलाइन पोर्टल है। यह शिक्षा विभाग द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति को
भी सूचीबद्ध करता है। जो छात्र खुद को छात्रवृत्ति के लिए योग्य पाते हैं, वे इस पोर्टल के माध्यम से उनके लिए
आवेदन कर सकते हैं।
What Is E Kalyan Bihar Portal Contact Details?
यदि आप ई-कल्याण बिहार पोर्टल, इसकी छात्रवृत्ति, आवेदन प्रक्रिया आदि से संबंधित किसी भी प्रश्न में कोई भी किसी भी प्रकार का Doubt रखते हैं तो नीचे दिए गए विवरण पर संपर्क करने में संकोच न करें।
12th E Kalyan Bihar Scholarship 2021 Contact Details
Help Line No:- 06122215323
Email:- mkuy.nic@gmail.com
Graduation E Kalyan Bihar Scholarship 2021 Contact Details
Helpline No:- 06122230059, 791188031
Email:- dbtbiharapp@gmail.com
What Is E Kalyan 2022 Official site?
E Kalyan की Official site www.ekalyan.bih.nic.in है।
E Kalyan Bihar Portal पर कौन सी योजनाएं उपलब्ध हैं?
E Kalyan Bihar Portal पर उपलब्ध योजनाओं में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, छात्रावास अनुदान योजना, मेधावृति योजना, विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना और बहुत कुछ शामिल हैं।
Where To Apply For Bihar Inter Online Scholarship?
Bihar Inter Online Scholarship के लिए Online आवेदन आप बिहार सरकार द्वारा संचालित E Kalyan की Website पर जाकर कर सकते है। ई-कल्याण बिहार पोर्टल मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन स्वीकार कर रहा है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना, तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र - छात्राए छात्रवृत्ति के पात्र नहीं हैं।
E Kalyan Bihar Scholarship 2022 का पैसा कैसे आएगा?
सभी छात्र जो E Kalyan के माध्यम से छात्रवृत्ति के लिए Online Apply किये है। उन सभी छात्रों और छात्राओं को DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम उनके बैंक खाते में पैसे भेजें जायेगे।
How To Check E Kalyan 2022 Scholarship Status For 12th Pass?
यह बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको E Kalyan की आधिकारिक Site पर जाना है और आप जिस योजना से संबंधित अपने आवेदन का Status देखना चाहते है, उसपर Click कर देना है।
Click करने पर आपको 'आवेदन की स्थिति देखने के लिए यहां क्लिक करें' बटन दिखाई देगा जिसपर आपको Click कर देना है और कक्षा 12 Board की पंजीकरण संख्या दर्ज करके Search पर Click कर देना है। आपको आपके आवेदन की स्थिति पता चल जाएगी।
Note :- कई छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं लेकिन आधिकारिक वेबसाइट पर अत्यधिक लोड के कारण, बहुत से छात्र ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं, तो आप कुछ दिनों के बाद आवेदन कर सकते हैं।
आपने क्या सीखा
उपरोक्त लेख E Kalyan Bihar Scholarship 2022 के माध्यम से मैंने आपको E Kalyan Scholarship, E-Kalyan Bihar Portal Kya Hai, E Kalyan Bihar Scholarship 2022 Graduation और E Kalyan Bihar Scholarship 2022 Last Date, ekalyan Student Login, E Kalyan Bihar Scholarship 2022 List, E Kalyan Last Date 2022 और E Kalyan 2022 आदि के बारे में बताया है।
मुझे
पूरी उम्मीद है आपको यह जानकारी बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई
है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे Youtube Channel को भी जरूर Subscribe कर ले क्योंकि मैं आपके लिए ऐसे ही
बेहतर जानकारी लेकर आता हूं।
YOUTUBE:-
Subscribe Now
TELEGRAM:-
Be RoBoCo
लेख
के अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।
Tags :- #E Kalyan #E Kalyan 2022 #Ekalyan Student Login #E Kalyan Scholarship #E Kalyan Bihar Scholarship #E Kalyan Bihar Scholarship 2022 #E Kalyan Bihar Scholarship 2022 Last Date #E Kalyan Bihar Scholarship 2022 Graduation #E Kalyan Last Date 2021 #12th Pass Scholarship 2022 #Bihar Board 12th First Division Pass Scholarship 2022, Bihar Board 12th Pass Scholarship 2021 #Bihar Board E Kalyan Scholarship 2022 #E Kalyan Inter Scholarship 2022 #E Kalyan Scholarship Kab Tak Aayega 2022 #Inter First Division Scholarship 2022
Post a Comment